विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2013

संजय दत्त की पत्नी के यकृत में गांठ : चिकित्सक

संजय दत्त की पत्नी के यकृत में गांठ : चिकित्सक
मुंबई:

अभिनेता संजय दत्त को उनकी पत्नी मान्यता के खराब स्वास्थ्य के आधार पर पैरोल दिए जाने को लेकर विवाद गर्माने के बाद मान्यता की जांच कर रहे एक चिकित्सक ने कहा कि उनके यकृत में गांठ है और उनके हृदय रोग से पीड़ित होने की भी आशंका है।

डॉ. अजय चौघुले ने कहा, ‘मान्यता के यकृत में गांठ है। उनकी छाती में दर्द की शिकायत है और 15 से 20 दिन में उनका वजन 10 किलोग्राम घट चुका है। हमने उन्हें हृदय रोग से जुड़ी कुछ जांच कराने की सलाह दी है। जांच हो जाने के बाद हम निर्णय लेंगे कि शल्य चिकित्सा की जरूरत है या नहीं।’

वर्ष 1993 के बंबई बम विस्फोट से संबंधित एक मामले में मिली पांच वर्ष कारावास की सजा में से बची हुई सजा के लिए यरवदा जेल में बंद दत्त को 30 दिन का पैरोल दिए जाने की याचिका जेल प्रशासन ने स्वीकार कर ली थी। हालांकि उन्हें अभी रिहा नहीं किया गया है।

सुबह अखबारों में प्रकाशित तस्वीरों में मान्यता को कथित रूप से एक फिल्म की स्क्रीनिंग और जन्मदिन के उत्सव में शिरकत करते दिखाया गया था जिसके बाद दत्त के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त को जेल से छुट्टी, संजय दत्त को पैरोल, संजय दत्त, संजय दत्त की सजा, मान्यता दत्त, Sanjay Dutt, Manyta Dutt