विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

Peedika! अमेरिकी मैग्जीन ने दीपिका पादुकोण का नाम लिखा गलत

Peedika! अमेरिकी मैग्जीन ने दीपिका पादुकोण का नाम लिखा गलत
अमेरिकी मैग्जीन ने दीपिका पादुकोण के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अमेरिका की चर्चित फैशन मैग्जीन 'हार्पर्स बाजार' ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के नाम की स्पेलिंग गलत लिखते हुए 'पीदिका' कर दी. इस गलती के बाद ट्विटर पर मैग्जीन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में फोर्ब्स मैग्जीन ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दस अभिनेत्रियों की एक सूची प्रकाशित की थी. इस सूची में दसवें स्थान पर दीपिका का नाम है. लेकिन 'हार्पर्स बाजार' इस लिस्ट को प्रकाशित करते वक्त दीपिका के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी और दीपिका की जगह 'पीदिका' छाप दिया.
 
ट्विटर पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया-
 
इस साल फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में टॉप टेन में स्थान बनाने वाली दीपिका पादुकोण इकलौती भारतीय अभिनेत्री हैं. वह फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ क्ज़ेंडर केज' से 2017 में हॉलीवुड में कदम रखेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्पर्स बाजार, अमेरिकी मैग्जीन, दीपिका पादुकोण, पीदिका, Harper Bazar, Deepika Padukone, Deepika Padukone Peedika
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com