विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

अमांडा बाइन्स ने बोला रिहाना पर हमला

अमांडा बाइन्स ने बोला रिहाना पर हमला
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइन्स ने ट्विटर पर रिहाना को बदसूरत कहा। वेबसाइट 'राडारऑनलाइन डॉट काम' ने यह जानकारी दी।

ट्विटर पर अमांडा और रिहाना के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की जंग छिड़ी हुई है। अमांडा ने लिखा, रिहाना! क्रिस ब्राउन ने तुम्हें छोड़ दिया क्योंकि तुम सुंदर नहीं हो।

अमांडा ने आगे लिखा, कोई तुमसे प्यार नहीं करता इसलिए तुम हर किसी को फोन करती रहती हो। मैं अपने कुत्ते का नाम रिहाना रखने वाली हूं।

रिहाना ने अमांडा के ट्विट के जवाब में लिखा, चलो देखते हैं, जब लोग आपकी जिंदगी में बेवजह हस्तक्षेप बंद कर देंगे, तब क्या होता है।

अमांडा ने लिखा, मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं, मैं नशा नहीं करती। तुम बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं हो और यह तुम भी जानती हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमांडा बाइन्स, हॉलीवुड, रिहाना, Amanda Bynes, Rihanna, Hollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com