नई दिल्ली:
साल 2016 हम सब के लिए बहुत कुछ लाया. यूं तो यह साल कई विवादों से भरा रहा लेकिन कई सेलेब्रिटीज के लिए यह साल काफी खुशनुमा रहा. इस साल कई सितारे एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधे. बॉलीवुड और टीवी के एक्टर्स से लेकर कई क्रिकेटर्स भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. इस साल हुई कई शादियां परियों की कहानियों जैसी थीं.
इन सितारों में से कुछ ने इस खुशी को खुलकर सब के साथ शेयर किया तो कईयों ने इसे सिर्फ अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों तक ही सीमित रखा. बॉलीवुड स्टार आसिन, प्रिती जिंटा, उर्मिला मांतोड़कर और टीवी की स्टार दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया इरानी से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह और ईशांत शर्मा जैसे कई सितारों के लिए यह खुशियां इसी साल आयी. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में जिन्होंने कई सितारों को प्यार भरे रिश्ते में बांध दिया.
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर
फिल्म 'अलोन' में साथ काम करने वाले करण सिंह ग्रोवर औ बिपाशा बासु के अफेयर के चर्चे उनके फिल्मी सेट से ही हो रहे थे. इन सभी पर लगाम लगाते हुए इस जोड़ी ने इस साल अप्रैल में शादी कर ली. प्रिती और उर्मिला की शादी के बजाए बिपाशा और करण की शादी के हर लम्हे को उनके फैन्स सोशल मीडिया पर देख पा रहे थे. यह शादी बंगाली रीति रिवाज से हुई.
प्रिती जिंटा और जेने गुडइनफ
एक समय पर बॉलीवुड की सुपर स्टार रही प्रिति जिंटा ने फाइनेंशियल एनलिस्ट जेने गुडइनफ से शादी की है. प्रिती की शादी के बारे में पता चलते ही उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां दी. लगभग 18 महीनों के रिश्ते के बाद प्रिती और उनके बॉयफ्रेंड ने 29 फरवरी को शादी की. हालांकि इस शादी के बाद उनके पति के नाम के सरनेम को लेकर कई लोगों ट्विटर पर ट्रोल किया जिसका प्रिती ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
आसिन और राहुल शर्मा
साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार रही और बॉलीवुड में आमिर और सलमान खान जैसे खानों के साथ काम कर चुकी आसिन ने माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी की. इस साल 19 जनवरी को शादी करने वाली आसिन की कहानी, उनकी हिट फिल्म 'गजनी' जैसी ही थी क्योंकि इस फिल्म में भी वह एक टेलिकॉम कंपनी के सीईओ से ही प्यार करती हैं. आसिन ईसाई हैं और राहुल हिंदू और इस जोड़े ने दोनों ही रिवाजों से शादी की.
उर्मिला मांतोड़कर और मीर मोहसिन अख्तर
'रंगीला गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध उर्मिला मांतोड़कर लंबे समय से बॉलीवुड में कहीं नहीं दिख रही थीं और फिर उनकी शादी की खबर आई. उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन मीर मोहसिन अख्तर से शादी की है. मार्च में हुई इस शादी के चर्चा में आने की एक वजह यह भी थी कि उर्मिला के पति मीर मोहसिन उनसे 10 साल छोटे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका और विवेक एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में एक साथ काम कर रहे थे और साल भर के साथ के बाद ही इन दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने की ठान ली. इस जोड़ी ने दिव्यांका के जन्मस्थान भोपाल में शादी की. दिव्यांका की हल्दी, महंदी से लेकर उनकी शादी तक के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुए.
सनाया इरानी और मोहित सेहगल
यह टीवी की सुपरहिट जोड़ी 8 सालों से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे थे और आखिरकार इन्होंने शादी का फैसला ले लिया. सनाया और मोहित की शादी में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों और दोस्तों जैसे दृष्टी धामी, वरुण सोबती, रिद्धी डोगरा, अर्जुन बिजलानी आदि को ही बुलाया गया. जनवरी में हुई यह शादी गोवा के एक होटल में हुई.
शिखा सिंह और करण शाह
सीरियल 'कुमकुल भाग्य' की आलिया के नाम से प्रसिद्ध शिखा सिंह ने अपने पायलेट बॉयफ्रेंड करण शाह से इसी साल शादी की. मई में हुई इस शादी में शिखा एकदम गुजराती दुल्हन की स्टाइल में तैयार हुई थीं. जानकारी के अनुसार यह दोनों जिम के दौरान एक दूसरे के दोस्त बने.
संभावना सेठ और अविनाश द्ववेदी
बिग बॉस की कंटस्टेंट रह चुकी भोजपुर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने जुलाई में अविनाष द्ववेदी के साथ दिल्ली में शादी की. हालांकि शुरुआत में अविनाष का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था लेकिन बाद में सब मान गए और यह शादी काफी धूमधाम से हुई.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रहे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुई. 6 साल लंबे रिश्तें में एक साथ रहने वाला यह जोड़ा आखिरकार नाचता-गाता शादी के बंधन में जुड़ गया. इनकी शादी एक कोर्ट मैरेज थी, हालांकि शादी से पहले महंदी और संगीत जैसी रस्में भी हुई. किश्वर और सुयश की शादी के फोटो न केवल सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं बल्कि उनकी शादी की रस्मों की एक वीडियो सीरीज भी बनाई गई है.
युवराज सिंह और हेजल कीच शादीशुदा जोड़ों की इस लिस्ट में क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी काफी स्पेशल है. धूमधाम तरीके से हुई इस शादी का जश्न पंजाब, गोवा और दिल्ली कई शहरों में मनाया गया. 30 नवंबर को उनकी हिंदू रीति रिवाजों से शादी हुई और उसके बाद दूसरा फंक्शन 2 दिसंबर को हुआ.
ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह
एक तरफ युवराज सिंह की शादी का जश्न मन रहा था तो वहीं दूसरी तरफ एक और क्रिकेटर ईशांत शर्मा भी शादीशुदा जोड़ों के क्लब में शामिल हो गए. ईशांत ने 7 दिसंबर को गर्लफ्रेंड प्रतिमा सिंह से शादी कर ली. प्रतिमा राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
इन सितारों में से कुछ ने इस खुशी को खुलकर सब के साथ शेयर किया तो कईयों ने इसे सिर्फ अपने परिवार और नजदीकी दोस्तों तक ही सीमित रखा. बॉलीवुड स्टार आसिन, प्रिती जिंटा, उर्मिला मांतोड़कर और टीवी की स्टार दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया इरानी से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह और ईशांत शर्मा जैसे कई सितारों के लिए यह खुशियां इसी साल आयी. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में जिन्होंने कई सितारों को प्यार भरे रिश्ते में बांध दिया.
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर
फिल्म 'अलोन' में साथ काम करने वाले करण सिंह ग्रोवर औ बिपाशा बासु के अफेयर के चर्चे उनके फिल्मी सेट से ही हो रहे थे. इन सभी पर लगाम लगाते हुए इस जोड़ी ने इस साल अप्रैल में शादी कर ली. प्रिती और उर्मिला की शादी के बजाए बिपाशा और करण की शादी के हर लम्हे को उनके फैन्स सोशल मीडिया पर देख पा रहे थे. यह शादी बंगाली रीति रिवाज से हुई.
प्रिती जिंटा और जेने गुडइनफ
एक समय पर बॉलीवुड की सुपर स्टार रही प्रिति जिंटा ने फाइनेंशियल एनलिस्ट जेने गुडइनफ से शादी की है. प्रिती की शादी के बारे में पता चलते ही उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाइयां दी. लगभग 18 महीनों के रिश्ते के बाद प्रिती और उनके बॉयफ्रेंड ने 29 फरवरी को शादी की. हालांकि इस शादी के बाद उनके पति के नाम के सरनेम को लेकर कई लोगों ट्विटर पर ट्रोल किया जिसका प्रिती ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.
आसिन और राहुल शर्मा
साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार रही और बॉलीवुड में आमिर और सलमान खान जैसे खानों के साथ काम कर चुकी आसिन ने माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी की. इस साल 19 जनवरी को शादी करने वाली आसिन की कहानी, उनकी हिट फिल्म 'गजनी' जैसी ही थी क्योंकि इस फिल्म में भी वह एक टेलिकॉम कंपनी के सीईओ से ही प्यार करती हैं. आसिन ईसाई हैं और राहुल हिंदू और इस जोड़े ने दोनों ही रिवाजों से शादी की.
उर्मिला मांतोड़कर और मीर मोहसिन अख्तर
'रंगीला गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध उर्मिला मांतोड़कर लंबे समय से बॉलीवुड में कहीं नहीं दिख रही थीं और फिर उनकी शादी की खबर आई. उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन मीर मोहसिन अख्तर से शादी की है. मार्च में हुई इस शादी के चर्चा में आने की एक वजह यह भी थी कि उर्मिला के पति मीर मोहसिन उनसे 10 साल छोटे हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका और विवेक एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में एक साथ काम कर रहे थे और साल भर के साथ के बाद ही इन दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने की ठान ली. इस जोड़ी ने दिव्यांका के जन्मस्थान भोपाल में शादी की. दिव्यांका की हल्दी, महंदी से लेकर उनकी शादी तक के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुए.
सनाया इरानी और मोहित सेहगल
यह टीवी की सुपरहिट जोड़ी 8 सालों से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे थे और आखिरकार इन्होंने शादी का फैसला ले लिया. सनाया और मोहित की शादी में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों और दोस्तों जैसे दृष्टी धामी, वरुण सोबती, रिद्धी डोगरा, अर्जुन बिजलानी आदि को ही बुलाया गया. जनवरी में हुई यह शादी गोवा के एक होटल में हुई.
शिखा सिंह और करण शाह
सीरियल 'कुमकुल भाग्य' की आलिया के नाम से प्रसिद्ध शिखा सिंह ने अपने पायलेट बॉयफ्रेंड करण शाह से इसी साल शादी की. मई में हुई इस शादी में शिखा एकदम गुजराती दुल्हन की स्टाइल में तैयार हुई थीं. जानकारी के अनुसार यह दोनों जिम के दौरान एक दूसरे के दोस्त बने.
संभावना सेठ और अविनाश द्ववेदी
बिग बॉस की कंटस्टेंट रह चुकी भोजपुर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने जुलाई में अविनाष द्ववेदी के साथ दिल्ली में शादी की. हालांकि शुरुआत में अविनाष का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था लेकिन बाद में सब मान गए और यह शादी काफी धूमधाम से हुई.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय
'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रहे किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्न हुई. 6 साल लंबे रिश्तें में एक साथ रहने वाला यह जोड़ा आखिरकार नाचता-गाता शादी के बंधन में जुड़ गया. इनकी शादी एक कोर्ट मैरेज थी, हालांकि शादी से पहले महंदी और संगीत जैसी रस्में भी हुई. किश्वर और सुयश की शादी के फोटो न केवल सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं बल्कि उनकी शादी की रस्मों की एक वीडियो सीरीज भी बनाई गई है.
युवराज सिंह और हेजल कीच
ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह
एक तरफ युवराज सिंह की शादी का जश्न मन रहा था तो वहीं दूसरी तरफ एक और क्रिकेटर ईशांत शर्मा भी शादीशुदा जोड़ों के क्लब में शामिल हो गए. ईशांत ने 7 दिसंबर को गर्लफ्रेंड प्रतिमा सिंह से शादी कर ली. प्रतिमा राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Alvida 2016, Divyanka Tripathi Marriage, Urmila Matondkar Marriage, Yuvraj And Hazel Keech, Ishant Sharma Marriage, Marriage, Marriages In 2016, Celebrities Married In 2016, Cricket Married In 2016, Sambhavna Seth Marriage, Bigg Boss, अलविदा 2016, दिव्यांका त्रिपाठी की शादी, उर्मिला मांतोड़कर, युवराज सिंह - हेजल कीच, ईशांत शर्मा, प्रिती जिंटा, 2016 में हुई शादियां, 2016 में हुई सेलेब्रिटियों की शादियां