विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

अलविदा 2016 : इन सितारों के लिए 'शादी' का तोहफा लाया साल 2016

अलविदा 2016 : इन सितारों के लिए 'शादी' का तोहफा लाया साल 2016
नई दिल्‍ली: साल 2016 हम सब के लिए बहुत कुछ लाया. यूं तो यह साल कई विवादों से भरा रहा लेकिन कई सेलेब्रिटीज के लिए यह साल काफी खुशनुमा रहा. इस साल कई सितारे एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधे. बॉलीवुड और टीवी के एक्‍टर्स से लेकर कई क्रिकेटर्स भी इस फेहरिस्‍त में शामिल हैं. इस साल हुई कई शादियां परियों की कहानियों जैसी थीं.

इन सितारों में से कुछ ने इस खुशी को खुलकर सब के साथ शेयर किया तो कईयों ने इसे सिर्फ अपने परिवार और नजदीकी दोस्‍तों तक ही सीमित रखा. बॉलीवुड स्‍टार आसिन, प्रिती जिंटा, उर्मिला मांतोड़कर और टीवी की स्‍टार दिव्‍यांका त्रिपाठी, सनाया इरानी से लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह और ईशांत शर्मा जैसे कई सितारों के लिए यह खुशियां इसी साल आयी. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में जिन्‍होंने कई सितारों को प्‍यार भरे रिश्‍ते में बांध दिया.

बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर
 
marriage 2016

फिल्‍म 'अलोन' में साथ काम करने वाले करण सिंह ग्रोवर औ बिपाशा बासु के अफेयर के चर्चे उनके फिल्‍मी सेट से ही हो रहे थे. इन सभी पर लगाम लगाते हुए इस जोड़ी ने इस साल अप्रैल में शादी कर ली. प्रिती और उर्मिला की शादी के बजाए बिपाशा और करण की शादी के हर लम्‍हे को उनके फैन्‍स सोशल मीडिया पर देख पा रहे थे. यह शादी बंगाली रीति रिवाज से हुई.

प्रिती जिंटा और जेने गुड‍इनफ
 
marriage 2016

एक समय पर बॉलीवुड की सुपर स्‍टार रही प्रिति जिंटा ने फाइनेंशियल एनलिस्‍ट जेने गुडइनफ से शादी की है. प्रिती की शादी के बारे में पता चलते ही उनके फैन्‍स ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें खूब बधाइयां दी. लगभग 18 महीनों के रिश्‍ते के बाद प्रिती और उनके बॉयफ्रेंड ने 29 फरवरी को शादी की. हालांकि इस शादी के बाद उनके पति के नाम के सरनेम को लेकर कई लोगों ट्विटर पर ट्रोल किया जिसका प्रिती ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया.

आसिन और राहुल शर्मा
 
marriage 2016

साउथ इंडियन फिल्‍मों की सुपरस्‍टार रही और बॉलीवुड में आमिर और सलमान खान जैसे खानों के साथ काम कर चुकी आसिन ने माइक्रोमैक्‍स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी की. इस साल 19 जनवरी को शादी करने वाली आसिन की कहानी, उनकी हिट फिल्‍म 'गजनी' जैसी ही थी क्‍योंकि इस फिल्‍म में भी वह एक टेलिकॉम कंपनी के सीईओ से ही प्‍यार करती हैं. आसिन ईसाई हैं और राहुल हिंदू और इस जोड़े ने दोनों ही रिवाजों से शादी की.

उर्मिला मांतोड़कर और मीर मोहसिन अख्‍तर
 
marriage 2016

'रंगीला गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध उर्मिला मांतोड़कर लंबे समय से बॉलीवुड में कहीं नहीं दिख रही थीं और फिर उनकी शादी की खबर आई. उर्मिला ने कश्‍मीरी बिजनेसमैन मीर मोहसिन अख्‍तर से शादी की है. मार्च में हुई इस शादी के चर्चा में आने की एक वजह यह भी थी कि उर्मिला के पति मीर मोहसिन उनसे 10 साल छोटे हैं.

दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
 
marriage 2016

टीवी की पॉपुलर एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका और विवेक एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' में एक साथ काम कर रहे थे और साल भर के साथ के बाद ही इन दोनों ने अपने रिश्‍ते को नाम देने की ठान ली. इस जोड़ी ने दिव्‍यांका के जन्‍मस्‍थान भोपाल में शादी की. दिव्‍यांका की हल्‍दी, महंदी से लेकर उनकी शादी तक के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुए.

सनाया इरानी और मोहित सेहगल
 
marriage 2016

यह टीवी की सुपरहिट जोड़ी 8 सालों से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे थे और आखिरकार इन्‍होंने शादी का फैसला ले लिया. सनाया और मोहित की शादी में सिर्फ नजदीकी रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों जैसे दृष्‍टी धामी, वरुण सोबती, रिद्धी डोगरा, अर्जुन बिजलानी आदि को ही बुलाया गया. जनवरी में हुई यह शादी गोवा के एक होटल में हुई.

शिखा सिंह और करण शाह
 
marriage 2016

सीरियल 'कुमकुल भाग्‍य' की आलिया के नाम से प्रसिद्ध शिखा सिंह ने अपने पायलेट बॉयफ्रेंड करण शाह से इसी साल शादी की. मई में हुई इस शादी में शिखा एकदम गुजराती दुल्‍हन की स्‍टाइल में तैयार हुई थीं. जानकारी के अनुसार यह दोनों  जिम के दौरान एक दूसरे के दोस्‍त बने.

संभावना सेठ और अविनाश द्ववेदी
 
marriage 2016

बिग बॉस की कंटस्‍टेंट रह चुकी भोजपुर एक्‍ट्रेस संभावना सेठ ने जुलाई में अविनाष द्ववेदी के साथ दिल्‍ली में शादी की. हालांकि शुरुआत में अविनाष का परिवार इस रिश्‍ते के लिए तैयार नहीं था लेकिन बाद में सब मान गए और यह शादी काफी धूमधाम से हुई.

किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय
 
kishwer suyyash

'बिग बॉस' के कंटेस्‍टेंट रहे किश्‍वर मर्चेंट और सुयश राय की शादी हाल ही में धूमधाम से संपन्‍न हुई. 6 साल लंबे रिश्‍तें में एक साथ रहने वाला यह जोड़ा आखिरकार नाचता-गाता शादी के बंधन में जुड़ गया. इनकी शादी एक कोर्ट मैरेज थी, हालांकि शादी से पहले महंदी और संगीत जैसी रस्‍में भी हुई. किश्‍वर और सुयश की शादी के फोटो न केवल सोशल मीडिया पर शेयर हुए हैं बल्कि उनकी शादी की रस्‍मों की एक वीडियो सीरीज भी बनाई गई है.

युवराज सिंह और हेजल कीच
 
marriage 2016
शादीशुदा जोड़ों की इस लिस्‍ट में क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी काफी स्‍पेशल है. धूमधाम तरीके से हुई इस शादी का जश्‍न पंजाब, गोवा और दिल्‍ली कई शहरों में मनाया गया. 30 नवंबर को उनकी हिंदू रीति रिवाजों से शादी हुई और उसके बाद दूसरा फंक्‍शन 2 दिसंबर को हुआ.

ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह
 
marriage 2016

एक तरफ युवराज सिंह की शादी का जश्‍न मन रहा था तो वहीं दूसरी तरफ एक और क्रिकेटर ईशांत शर्मा भी शादीशुदा जोड़ों के क्‍लब में शामिल हो गए. ईशांत ने 7 दिसंबर को गर्लफ्रेंड प्रतिमा सिंह से शादी कर ली. प्रतिमा राष्‍ट्रीय स्‍तर की बास्‍केटबॉल खिलाड़ी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alvida 2016, Divyanka Tripathi Marriage, Urmila Matondkar Marriage, Yuvraj And Hazel Keech, Ishant Sharma Marriage, Marriage, Marriages In 2016, Celebrities Married In 2016, Cricket Married In 2016, Sambhavna Seth Marriage, Bigg Boss, अलविदा 2016, दिव्‍यांका त्रिपाठी की शादी, उर्मिला मांतोड़कर, युवराज सिंह - हेजल कीच, ईशांत शर्मा, प्रिती जिंटा, 2016 में हुई शादियां, 2016 में हुई सेलेब्रिटियों की शादियां
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com