विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

आलिया भट्ट भी करना चाहती हैं फिल्म निर्माण, प्रियंका चोपड़ा को बताया अपनी प्रेरणा

आलिया भट्ट भी करना चाहती हैं फिल्म निर्माण, प्रियंका चोपड़ा को बताया अपनी प्रेरणा
आलिया भट्ट ने प्रियंका चोपड़ा को बताया अपनी प्रेरणा.
मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा साहसी हैं और उनके लिए प्रेरणा की स्रोत हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी उसी तरह क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण में कदम रखना चाहेंगी, जैसा कि प्रियंका ने 'वेंटिलेटर' से किया है, आलिया ने कहा कि उन्हें भी इस तरह का काम पसंद है.

उन्होंने कहा, "प्रियंका ने लंबा सफर तय किया है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह शानदार है. वह उद्यमी हैं और मेरे लिए प्रेरणाप्रद हैं. मैं भी इस तरह के काम करना पसंद करूंगी. लेकिन फिलहाल अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं." आलिया ने कहा कि वह मनोरंजन-जगत के हर माध्यम में अपना भाग्य आजमाना चाहेंगी.

उन्होंने कहा, "मैं हर माध्यम में अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगी, चाहे वह चीनी सिनेमा हो या कोई अन्य. मैं सबकुछ करना चाहती हूं. फिलहाल, मैं अपने कदम यहां जमाना चाहती हूं." आलिया वर्तमान में गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म 'डियर जिंदगी' में अभिनय के लिए सराही जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि अगर वह फिल्मों के लिए काम नहीं कर रही होती हैं तो वह यात्रा करना पसंद करती हैं. आलिया ने कहा, "मुझे यात्रा करना पसंद है. जब मैं काम नहीं करती तो घूमना पसंद करती हूं और मेरे लिए यात्रा सीखने का अनुभव है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, वेंटिलेटर, Alia Bhatt, Priyanka Chopra, Ventilator