विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

विद्या बालन के साथ काम करने में कोई झिझक नहीं हुई : अली फैजल

विद्या बालन के साथ काम करने में कोई झिझक नहीं हुई : अली फैजल
मुंबई:

अभिनेता अली फैजल आगामी फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन के प्रेमी की भूमिका में हैं। वह कहते हैं कि विद्या के साथ काम करते समय कोई झिझक नहीं थी।

अली के लिए विद्या के साथ काम करना बेहद आरामदायक था।

अली ने कहा, वह बहुत सहज हैं और ऐसी कोई झिझक नहीं थी कि वह एक विवाहिता हैं और वरिष्ठ अभिनेत्री हैं। शायद यह कार्यशालाओं की वजह से था, जो हमने शूटिंग शुरू होने से पहले साथ में ली थीं। अली फिल्म में विद्या के साथ एक गाने और नृत्य में भी दिखेंगे।

समर शेख द्वारा निर्देशित और दीया मिर्जा एवं साहिल सांघा द्वारा निर्मित 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अली फैजल, विद्या बालन, बॉबी जासूस, Ali Fazal, Vidya Balan, Bobby Jasoos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com