अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना की लोकप्रियता के चलते उनके एक प्रशंसक ने उनकी अनदेखी कर दी। ‘बेबी’ के नायक अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह और उनकी पत्नी ट्विंकल एक रेस्तरां में बैठे हैं।
इसमें एक प्रशंसक ट्विंकल की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स (शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी)’ पर ऑटोग्राफ ले रहा है और अक्षय दोनों को बस देख रहे हैं।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा है, ‘‘ एक प्रशंसक द्वारा उपेक्षित जो कि मिसेज फनीबोन्स (ट्विंकल) का ऑटोग्राफ चाहता है। यह तब होता है जब आपकी पत्नी एक सर्वाधिक चर्चित लेखिका होती है। गौरवान्वित करने वाला क्षण।’’ हाल ही में आई ट्विंकल की इस किताब ने काफी चर्चाएं बटोरी हैं। ट्विंकल ट्विटर पर भी इसी नाम से एक हैंडल चलाती हैं।
इसमें एक प्रशंसक ट्विंकल की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स (शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी)’ पर ऑटोग्राफ ले रहा है और अक्षय दोनों को बस देख रहे हैं।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ लिखा है, ‘‘ एक प्रशंसक द्वारा उपेक्षित जो कि मिसेज फनीबोन्स (ट्विंकल) का ऑटोग्राफ चाहता है। यह तब होता है जब आपकी पत्नी एक सर्वाधिक चर्चित लेखिका होती है। गौरवान्वित करने वाला क्षण।’’ हाल ही में आई ट्विंकल की इस किताब ने काफी चर्चाएं बटोरी हैं। ट्विंकल ट्विटर पर भी इसी नाम से एक हैंडल चलाती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं