विज्ञापन
This Article is From May 11, 2015

अक्षय खन्ना की 4 साल बाद होगी बड़े पर्दे पर वापसी

अक्षय खन्ना की 4 साल बाद होगी बड़े पर्दे पर वापसी
अक्षय खन्ना की फाइल तस्वीर
मुंबई: अभिनेता अक्षय खन्ना फिल्म 'ढिशूम' के जरिये करीब 4 साल के बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। अक्षय खन्ना ने इस फ़िल्म में काम करने और अभिनय में वापसी के लिए हामी भर दी है। यह फिल्म अगले साल यानी 2016 में रिलीज़ होगी।

अक्षय खन्ना की आखिरी फ़िल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था 'गली गली चोर है'। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाती यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी और इसके बाद अक्षय खन्ना ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। मगर अब उन्होंने फ़िल्म 'ढिशूम' से वापसी का मन बना लिया है।

इस फ़िल्म के निर्माता है साजिद नाडियाडवाला और इसे डायरेक्ट करेंगे डेविड धवन के बेटे रोहित धवन। यह एक एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म होगी, जिसमें अक्षय के अलावा जॉन अब्राहम के मुख्य भूमिका में होने की खबर है।

ख़ास बात यह भी है अपनी कमबैक फ़िल्म में अक्षय खन्ना नायक नहीं, बल्कि खलनायक बनेंगे। वैसे अक्षय को नेगेटिव रोल में भी पसंद किया गया है और वह 'हमराज़' और 'रेस' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके है। फ़िल्म 'ढिशूम' की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी और 2016 के अप्रैल में इसे रिलीज़ करने की योजना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय खन्ना, ढिशूम, रोहित धवन, Akshaye Khanna, Dishoom, Rohit Dhawan