विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

'गे' किरदार में नजर आएंगे 'खिलाड़ी' कुमार!

'गे' किरदार में नजर आएंगे 'खिलाड़ी' कुमार!
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन खबर है कि अब वे आने वाली एक फिल्म में समलैंगिग की भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशक रोहित धवन की फिल्म 'ढिशुम’ में अक्षय कुमार एक खास भूमिका में नजर आएंगे। ये भूमिका समलैंगिक की बताई जाती है।

इस फिल्म में वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस पहले से ही हैं। हाल ही में मोरक्को में इसका शेड्यूल पूरा किया गया है। बताया गया है कि अक्षय ने अभी अंतिम फैसला नहीं सुनाया है लेकिन उन्हें रोल पसंद आया है।

इससे पहले वे रोहित की डेब्यू फिल्म 'देसी बॉयज' में काम कर चुके हैं। उसमें उनके को-एक्टर जॉन भी इस दूसरी फिल्म में हैं। इसके अलावा जैकलीन उनके साथ आगामी फिल्म 'ब्रदर्स’ कर चुकी हैं। रोहित जॉन को ले ही चुके हैं और अक्षय को भी अपना लकी चार्म समझते हैं इसलिए उन्हें लेना चाहते हैं।

साभार : bollywood.bhaskar.com

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, खिलाड़ी, रोमांटिक फिल्म, समलैंगिग, ढिशुम, रोहित धवन, Akshay Kumar, Homosexual Role, Dhishum