फिल्म 'एयरलिफ्ट' का एक दृश्य
मुंबई:
अक्षय कुमार और निमरत कौर अभिनीत 'एयरलिफ्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों द्वारा पसंद किए जाने के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है। रिलीज़ के दूसरे हफ्ते भी दर्शकों के बीच फिल्म की तरफ रुझान देखने को मिल रहा है। इराक़ - कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर देशभर में 102.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
22 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 1990 के समय पर आधारित है जब ईराक और कुवैत का युद्ध चल रहा था। फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर बनी है कि उस समय कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की थी। बॉलीवुड में भी इन दिनों एयरलिफ्ट चर्चा में है। कई लोगों ने अपने ट्वीट पर कलाकार कुमुद मिश्रा के किरदार का खासतौर पर जिक्र किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने के बाद अक्षय ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म को किस तरह से जिया होगा खिलाड़ी कुमार ने इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि किरदार रंजीत कतियाल को अक्षय ने ट्विटर पर अपना नाम बना रखा है।
22 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 1990 के समय पर आधारित है जब ईराक और कुवैत का युद्ध चल रहा था। फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर बनी है कि उस समय कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे 1 लाख 70 हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की थी। बॉलीवुड में भी इन दिनों एयरलिफ्ट चर्चा में है। कई लोगों ने अपने ट्वीट पर कलाकार कुमुद मिश्रा के किरदार का खासतौर पर जिक्र किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किए जाने के बाद अक्षय ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म को किस तरह से जिया होगा खिलाड़ी कुमार ने इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि किरदार रंजीत कतियाल को अक्षय ने ट्विटर पर अपना नाम बना रखा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं