विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

अक्षय कुमार ने गंगा किनारे लूटी पतंग, देखिए कैसे नाव पर खड़े होकर की पतंगबाजी

अक्षय कुमार ने गंगा किनारे लूटी पतंग, देखिए कैसे नाव पर खड़े होकर की पतंगबाजी
नई दिल्ली: अक्षय कुमार इन दिनों अपने अगली फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उनकी शूटिंग लखनऊ में खत्म हुई थी और अब वह काशी में हैं. अक्षय ने काशी से दो वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है, इन दोनों वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि अक्षय शूटिंग के दौरान काशी में काफी एंजॉय कर रहे हैं.

अक्षय ने पहला वीडियो गंगा के किनारे का पोस्ट किया है, जिसमें वह नाव पर खंडे होकर पतंग उड़ा रहे हैं. वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'गंगा के किनारे हम बैठे है... पतंग उड़ाया जा रहा है, क्योंकि लाइट कम हो गई है... क्राउड्स काफी आ गए हैं और कैमरामैन ने कहा है कि वो शूटिंग नहीं कर सकते, इसलिए पतंग उड़ाया जा रहा है.' वीडियो में आगे अक्षय कहते हैं, 'कभी सोचा नहीं था कि गंगा किनारे बैठकर नाव के अंदर पतंग उड़ाया जाएगा और ये जो पतंग है ये कट के यहां आई थी हमने लूटी है.. दअरसल, मैंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि मैं कभी ऐसा कर पाउंगा.'      

वहीं, दूसरे वीडियो में अक्षय एक बाबा का इंटरव्यू ले रहे हैं, और उस बाबा का नाम है लाल बाबा. अक्षय इस वीडियो में एक रिपोर्टर की तरह बाबा का इंटरव्यू ले रहे हैं. वह बाबा से कई सवाल पूछते हैं, जैसे- क्या नाम है बाबा जी, कहां के रहने वाले हो, यहां कभी-कभी आते हो या हमेशा आते है? और बाबा ने अक्षय के हर सवालों का जवाब दिया... आइए, देखते हैं बाबा और अक्षय के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो-  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, गंगा, पतंगबाजी, नाव, काशी, Akshay Kumar, Ganga, Kite Flying, Boat, Kashi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com