
बेटी नितारा के साथ अक्षय कुमार पतंग उड़ाते हुए...
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रुस्तम' के प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन बारिश से सराबोर यह रविवार उन्होंने अपनी 3 साल की बेटी नितारा के साथ बिताया. अक्षय और नितारा की बेहद प्यारी तस्वीर को शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
48 साल के अक्षय कुमार और 42 साल की ट्विंकल खन्ना ने 2001 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. आरव और नितारा. इससे पूर्व ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय और बेटी नितारा की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें नितारा एक फ्लाइट में अक्षय की गोदी में बैठी हुई हैं. अक्षय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे.
When the heavens open,only my daughter can make it feel like a heavenly day!Love her 2 the moon & back #SundayFunday pic.twitter.com/WjI0y2PlAh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 31, 2016
48 साल के अक्षय कुमार और 42 साल की ट्विंकल खन्ना ने 2001 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. आरव और नितारा. इससे पूर्व ट्विंकल खन्ना ने भी अक्षय और बेटी नितारा की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें नितारा एक फ्लाइट में अक्षय की गोदी में बैठी हुई हैं. अक्षय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे.
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड को 'मोहरा', 'हेरा-फेरी', 'धड़कन', 'राउडी राठौर', एयरलिफ्ट जैसी सफल फिल्में दी हैं. अब उनकी फिल्म 'रुस्तम' रिलीज होने वाली है. इसमें वह इलियाना के साथ दिखाई देंगे. यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी, जिस समय ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ों' भी रिलीज होगी. वैसे अक्षय इन दिनों 'ढिशुम' में मेहमान भूमिका को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें उनका खास लुक काफी पसंद किया जा रहा है।And we are off #HolidayHoliday pic.twitter.com/YJf27ZShmz
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 21, 2015
A cameo I had a ball shooting.Wishing all the luck to my friends Sajid,John,Varun & Jacky!Pack a punch with #Dishoom pic.twitter.com/M3ptXHdrpX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं