विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

सिंधु के साथ अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर, कहा- 'आप हमेशा से सफलता पाने वाली थीं'

सिंधु के साथ अक्षय कुमार ने शेयर की तस्वीर, कहा- 'आप हमेशा से सफलता पाने वाली थीं'
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: रियो ओलिंपिक में पी.वी. सिंधु द्वारा रजत पदक जीतने के बाद बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले इस साल राजधानी में अक्षय और सिंधु प्रीमियर बैडमिंटन लीग मैच के दौरान भागीदार थे. एक टीम होने के नाते उन्होंने अभिषेक बच्चन और ज्वाला गुट्टा के खिलाफ खेला था. अक्षय ने लिखा, 'आप हमेशा से सफलता पाने वाली थीं. आप क्रिकेट के दीवाने राष्ट्र को बैडमिंटन का खेल दिखाने में कामयाब रहीं. पी.वी. सिंधु पर गर्व है.' सिंधु की सराहना करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'सब उम्मीद की किरण है. बैडमिंटन में भारत का पहला ओलिंपिक रजत! धन्यवाद.' सिंधु ने रियो ओलिंपिक में महिला एकल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओलिंपिक, रियो 2016, पी.वी. सिंधु, अक्षय कुमार, Rio 2016, Olympics, PV Sindhu, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com