विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

महिला के विवाहेतर संबंध को अपनी फिल्म 'रुस्तम' की खासियत मानते हैं अक्षय कुमार

महिला के विवाहेतर संबंध को अपनी फिल्म 'रुस्तम' की खासियत मानते हैं अक्षय कुमार
फिल्म 'रुस्तम' का एक दृश्य.
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार का मानना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में एक महिला का विवाहेतर संबंध में होना फिल्म की खासियत है। अपराध की पृष्ठभूमि पर बनी रहस्य एवं रोमांच से भरपूर फिल्म ‘रुस्तम’ नौसेना के अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश करते हैं। संबंधों में नए आयाम को दर्शाती इस फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर किसी हिन्दी फिल्म में एक पुरूष के विवाहेतर संबंध को दिखाया जाता है और उसकी पत्नी माफ कर उसे अपना लेती है और फिर वे खुशी-खुशी जीवन बिताते हैं। लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें कोई महिला विवाहेतर संबंध में हो और वह माफी के लिए कहे और फिर पति यह फैसला करे कि उसे माफ करना है या नहीं।’’

अक्षय ने मुंबई में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यही बात फिल्म की यूएसपी है। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता कि वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं होता है।’’ टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार अपने करियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के नियमों के बारे में जानने के लिए मैंने न कोई किताब पढ़ी, न कुछ विशेष सीखा और न ही नौसेना में किसी से मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सलामी देने, बैज धारण करने, चाल-ढाल और वर्दी पहनने जैसी तमाम चीजों की बारिकियों के बारे में नौसेना के एक अधिकारी हमें बताते थे और वर्दी धारण करने के बाद मेरी चाल ही बदल जाती थी।’’ ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ के बाद निर्माता नीरज पांडे के साथ अक्षय की यह तीसरी फिल्म है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, रुस्तम, इलियाना डिक्रूज, विवाहेतर संबंध, Akshay Kumar, Rustam, Akshay Ileana Film, Ileana D'cruz, Extra Marital Affairs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com