
फिल्म 'रुस्तम' का एक दृश्य.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस महीने की 12 तारीख को रिलीज होगी 'रुस्तम'.
नौसेना अधिकारी के एम नानावटी के जीवन पर आधारित है फिल्म.
महिला के विवाहेतर संबंध को फिल्म की खासियत मानते हैं अक्षय कुमार.
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर किसी हिन्दी फिल्म में एक पुरूष के विवाहेतर संबंध को दिखाया जाता है और उसकी पत्नी माफ कर उसे अपना लेती है और फिर वे खुशी-खुशी जीवन बिताते हैं। लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसमें कोई महिला विवाहेतर संबंध में हो और वह माफी के लिए कहे और फिर पति यह फैसला करे कि उसे माफ करना है या नहीं।’’
अक्षय ने मुंबई में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यही बात फिल्म की यूएसपी है। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता कि वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं होता है।’’ टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार अपने करियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाते दिखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नौसेना के नियमों के बारे में जानने के लिए मैंने न कोई किताब पढ़ी, न कुछ विशेष सीखा और न ही नौसेना में किसी से मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, सलामी देने, बैज धारण करने, चाल-ढाल और वर्दी पहनने जैसी तमाम चीजों की बारिकियों के बारे में नौसेना के एक अधिकारी हमें बताते थे और वर्दी धारण करने के बाद मेरी चाल ही बदल जाती थी।’’ ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ के बाद निर्माता नीरज पांडे के साथ अक्षय की यह तीसरी फिल्म है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, रुस्तम, इलियाना डिक्रूज, विवाहेतर संबंध, Akshay Kumar, Rustam, Akshay Ileana Film, Ileana D'cruz, Extra Marital Affairs