मुंबई:
अक्षय कुमार ने हाल ही में पंजाब के एक गुरुद्वारे के बाहर लोगों की सेवा की और वहां जूते भी पॉलिश किए। अक्षय कुमार एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब गए थे, जहां उन्होंने समय निकाला और शूटिंग के साथ-साथ थोड़े पुण्य भी कमा लिए।
अक्षय अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग करने गए थे। इस फिल्म में अक्षय को गुरुद्वारे में लोगों की सेवा करते हुए एक सीन की शूटिंग करनी थी। अक्षय इस सीन को शूट करने के बाद सेवा करने में लग गए। यहां अक्षय ने छोटे बच्चों की सहायता की और जूते पॉलिश किए।
फ़िल्म की टीम के एक सदस्य ने बताया कि इस सीन को करते समय अक्षय थोड़े भावुक हो रहे थे। इसीलिए अक्षय ने गुरुद्वारे में सेवा करने का फैसला किया। शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय दोबारा गुरुद्वारा गए और बच्चों की मदद की तथा जूते पॉलिश किए।
अक्षय इस सेवा के लिए काफ़ी समय से योजना बना रहे थे, मगर समय नहीं मिल पा रहा था। लेकिन वह जैसे ही 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग करने आए, तो मौक़ा मिलते ही सेवा में लग गए।" फ़िल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय पंजाबी की भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अक्षय अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग करने गए थे। इस फिल्म में अक्षय को गुरुद्वारे में लोगों की सेवा करते हुए एक सीन की शूटिंग करनी थी। अक्षय इस सीन को शूट करने के बाद सेवा करने में लग गए। यहां अक्षय ने छोटे बच्चों की सहायता की और जूते पॉलिश किए।
फ़िल्म की टीम के एक सदस्य ने बताया कि इस सीन को करते समय अक्षय थोड़े भावुक हो रहे थे। इसीलिए अक्षय ने गुरुद्वारे में सेवा करने का फैसला किया। शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय दोबारा गुरुद्वारा गए और बच्चों की मदद की तथा जूते पॉलिश किए।
अक्षय इस सेवा के लिए काफ़ी समय से योजना बना रहे थे, मगर समय नहीं मिल पा रहा था। लेकिन वह जैसे ही 'सिंह इज ब्लिंग' की शूटिंग करने आए, तो मौक़ा मिलते ही सेवा में लग गए।" फ़िल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय पंजाबी की भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, सिंह इज ब्लिंग, गुरुद्वारे में अक्षय कुमार, बॉलीवुड, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Akshay Kumar, Singh Is Bling, Bollywood, Hindi News