विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

फ्लॉप फिल्मों से परेशान नहीं होता : अक्षय कुमार

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास नहीं किया हो लेकिन इस खिलाड़ियों के खिलाड़ी का मानना है कि उन्होंने यह कठिन दौर अपने करियर में पहले भी देखा है जब उनकी 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

फिल्म ‘देशी ब्वॉयज’ को छोड़कर हाल ही में आई उनकी फिल्में प्रियदर्शन की ‘खट्टा-मीठा’, विपुल शाह की ‘एक्शन रिप्ले’, फराह खान की ‘तीस मार खां’, अनीस बज्मी की ‘थैंक यू’ दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई हैं लेकिन अक्षय इससे ज्यादा परेशान नहीं हैं।

अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘फ्लॉप फिल्में मुझे परेशान नहीं करती हैं, मैं अपनी अगली फिल्म में और ज्यादा मेहनत करता हूं। प्रत्येक इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है। यदि आप इसे समझते हैं तो आप कभी भी परेशान नहीं होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सात साल पहले मैंने 14 फ्लॉप फिल्में दी थीं। आप बस काम करते रहो।’’ ऐसे समय पर जब सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और अन्य बॉक्स ऑफिस पर पहले ही सप्ताह में 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जा रहे हैं, इस पर अक्षय कहते हैं कि रिकॉर्ड बनते रहेंगे और टूटते रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay On Flop Films, अक्षय कुमार, फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय