विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

अक्षय कुमार ने असिन की शादी का कार्ड ऑनलाइन जारी किया

अक्षय कुमार ने असिन की शादी का कार्ड ऑनलाइन जारी किया
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अपने करीबी दोस्तों की शादी का पहला निमंत्रण मिलने पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी के कार्ड की झलक जारी की है।
 
माना जाता है कि अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, 'अपने दो करीबी दोस्तों राहुल और असिन की शादी का पहला कार्ड मिलने पर खुशी। तुम दोनों हमेशा खुश रहो।' कुमार ने भूरे और सुनहरे पीले रंग के कार्ड की तस्वीर भी साझा की है।

सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली शादी का समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे। शादी के बाद स्वागत समारोह आयोजित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, असिन थोट्टमकल, बॉलीवुड अभिनेत्री, राहुल शर्मा, माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक, शादी का कार्ड, Akshay Kumar, Asin Thottumkal, Bollywood Actress, Rahul Sharma, Micromax Co-founder, Wedding Card
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com