विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2015

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के परिवार वालों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की अर्जी खारिज कर दी है।

राजेश खन्ना के अंतिम दिनों में उनके साथ रहने का दावा करने वाली अनीता आडवाणी ने साल 2013 में अभिनेता अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

अनीता की अर्जी पर बांद्रा मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने तीनों से जवाब मांगा था, जिसके विरोध में अक्षय कुमार और बाकियों की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।

कोर्ट ने फैसले मे कहा है कि अनीता आडवाणी राजेश खन्ना के साथ उनकी पत्नी के रूप मे नहीं रह रही थीं, इसलिए वह राजेश खन्ना के परिवारवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप नहीं कर सकतीं।

अनीता आडवाणी का आरोप है कि अक्षय कुमार और बाकी लोगों ने राजेश खन्ना की मृत्यु के बाद उन्हें धक्के मारकर घर से निकाल दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनीता आडवाणी, डिंपल कपाड़िया, बॉम्बे हाईकोर्ट, Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Dimple Kapadia, Bombay High Court