
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बॉलीवुड की टैटू ब्रिगेड में काफी पहले से ही शामिल हैं। उन्होंने छाती पर भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है। इसके साथ ही बेटी न्यासा के नाम का टैटू भी बनवाया हुआ है, लेकिन अब जल्द ही वह अपने बेटे युग के नाम का टैटू भी बनवाने वाले हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, अजय देवगन अपने बेटे युग के नाम का टैटू प्लान कर रहे हैं और इस निर्णय के पीछे प्यारी-सी कहानी है, जो अजय ने इस अखबार से शेयर की है। अजय ने बताया कि मेरी छाती पर बेटी न्यासा के नाम का टैटू तब से है, जब बेटा युग टैटू जैसी चीज को समझने के लिए बहुत छोटा था। लेकिन अब वह चार साल का हो गया है। वह अक्सर पूछता है कि मेरे नाम का टैटू क्यों नहीं है, दीदी के नाम का है।
गौरतलब है कि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म दृश्यम रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर में अजय देवगन एक आम आदमी के रूप में दिखाए गए हैं। ट्रेलर में अजय देवगन कहते हैं कि मैं तो सिर्फ चौथी फेल एक आम आदमी हूं, जिसकी एक बीवी है और दो बेटियां।
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, अजय देवगन अपने बेटे युग के नाम का टैटू प्लान कर रहे हैं और इस निर्णय के पीछे प्यारी-सी कहानी है, जो अजय ने इस अखबार से शेयर की है। अजय ने बताया कि मेरी छाती पर बेटी न्यासा के नाम का टैटू तब से है, जब बेटा युग टैटू जैसी चीज को समझने के लिए बहुत छोटा था। लेकिन अब वह चार साल का हो गया है। वह अक्सर पूछता है कि मेरे नाम का टैटू क्यों नहीं है, दीदी के नाम का है।
गौरतलब है कि जल्द ही अजय देवगन की फिल्म दृश्यम रिलीज होने वाली है। इसके ट्रेलर में अजय देवगन एक आम आदमी के रूप में दिखाए गए हैं। ट्रेलर में अजय देवगन कहते हैं कि मैं तो सिर्फ चौथी फेल एक आम आदमी हूं, जिसकी एक बीवी है और दो बेटियां।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं