विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

'सावधान इंडिया' में नजर आएंगे अजय देवगन, दर्शकों के देंगे संदेश

'सावधान इंडिया' में नजर आएंगे अजय देवगन, दर्शकों के देंगे संदेश
अजय देवगन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन जल्द ही छोटे पर्दे पर 'सावधान इंडिया' की मेजबानी करते नजर आएंगे. उन्होंने बताया है कि वह इस शो के कुछ एपिसोड की मेजबानी करेंगे. वर्तमान में अजय अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वह 'सावधान इंडिया' के नए सीजन का प्रचार करेंगे, जिसकी अपराध से लड़ने के लिए टैगलाइन 'डर कर नहीं डट कर' है.

दर्शकों से जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं अजय
अजय टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर दर्शकों से जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं. अजय ने एक बयान में कहा, 'इस बार नए सीजन के साथ लोगों को संदेश दिया जाएगा कि लोग खुद को महज दर्शक ही न समझें बल्कि अपराध के खिलाफ लड़ाई की भावना और खुद को सशक्त महसूस करें. इस शो से जुड़ने और कुछ एपिसोड की मेजबानी के साथ सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

28 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 'शिवाय'
अजय बड़े पर्दे पर फिल्म 'शिवाय' में दिखाई देंगे. यह उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित भी है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें वीर दास, सायशा सहगल और एरीका कार जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, अजय देवगन, सावधान इंडिया, शिवाय, प्रमोशन, Film, Ajay Devgn, Savdhaan India, Except, Promotion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com