विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

'फितूर' के बाद ज्यादा फिल्में करेंगे आदित्य रॉय कपूर

'फितूर' के बाद ज्यादा फिल्में करेंगे आदित्य रॉय कपूर
आदित्य रॉय कपूर
मुंबई: आम तौर पर किसी अभिनेता की फिल्म अगर सुपर हिट हो जाए तो उसके पास निर्माता-निर्देशकों की लाइन लग जाती है। लेकिन फिल्म 'आशिक़ी 2' की अपार सफलता के बाद भी इसके हीरो आदित्य रॉय कपूर के साथ ऐसा नहीं हो पाया। इसकी हीरोइन श्रद्धा कपूर के पास तो ढेरों फिल्में आईं आदित्य की सिर्फ़ एक ही फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम था 'दावत-ए-इश्क़'
खैर, काफी वक्त बाद ही सही, आदित्य 'फ़ितूर' के साथ वापिस दिखाई दे रहे हैं और वह भी कटरीना कैफ़ के साथ। आदित्य को लगता है की इसके बाद उनकी फिल्मी करियर में रफ्तार आएगी।

आदित्य कहते हैं 'यह सही है की आशिक़ी 2 के बाद मेरी एक ही फिल्म आई है लेकिन अब फ़ितूर से उम्मीदें हैं और लगता है की और ज़्यादा फिल्में करूंगा। इस धीमी गति की वजह ये भी रही है की मेरे पास कुछ ख़ास अच्छी फिल्मों के ऑफर्स भी नहीं आए लेकिन अब मैं ध्यान रखूंगा की थोड़ी ज्यादा फिल्में करूं। हालांकि कुछ भी कह पाना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि बहुत कुछ 'फ़ितूर' की सफलता पर भी निर्भर करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फितूर, आदित्य रॉय कपूर, कटरीना कैफ, आशिकी 2, Fitoor, Aditya Roy Kapoor, Katrina Kaif, Aashiqui 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com