विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

बॉम्बे वेलवेट को लेकर ट्विटर पर अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा में छिड़ी जंग

बॉम्बे वेलवेट को लेकर ट्विटर पर अनुराग कश्यप और राम गोपाल वर्मा में छिड़ी जंग
नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट ज्यादातर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इस फिल्म को लेकर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म और इसके निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ट्विटर पर बेहद सख्त टिप्पणी कर दी।

उन्होंने ट्वीट किया, 'दर्शकों द्वारा नापसंद की गई फिल्म के साथ डायरेक्टर का खड़ा होना ठीक वैसा है, जैसे वह किसी लड़की से कह रहे हो- मैं अपने आप से प्यार करता हूं और मुझे इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे प्यार नहीं करती हो, या नहीं।'
दरअसल 42 साल के अनुराग कश्यप ने फिल्म रिव्यूज़ मिलने के बाद अपने एक बेहद भावनात्मक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने कितने प्यार से यह फिल्म बनाई है और यह उन्हें खुद भी बहुत पसंद आई है। राम गोपाल वर्मा ने इसी बात को लेकर अनुराग पर निशाना साधा।

हालांकि वर्मा के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप भी खामोश नहीं बैठे। उन्होंने उनके ट्वीट पर जवाब दिया, 'सर, लव यू टू मच... अब वोडका को किनारे रखिए और सो जाइए... लॉट ऑफ किसेज़...'
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने अनुराग को लिखा, 'सर, आपकी जानकारी के लिए अब मैं पीना छोड़ चुका हूं... वैसे तो मैं लड़कों को किस करने वालों में नहीं हूं, मगर लव यू टू...'
आखिर में मामले को शांत करते हुए अनुराग ने इसका जवाब दिया, 'तो फिर आग को सेलिब्रेट करने के लिए जल्द ही फिल्टर कॉफी पीते हैं साथ... हालांकि बाद में उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ और उन्होंने ट्वीट किया, 'विश्वास और घमंड के बीच बहुत बारीक लाइन होती है। वेलवेट और आग से इसका पता चल जाता है।'
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया कि इस फिल्म में सिर्फ करण जौहर ही वेलवेट हैं, बाकी सब कुछ खुरदरा है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉम्‍बे वेलवेट, अनुराग कश्‍यप, राम गोपाल वर्मा, ट्विटर, Bombay Velvet, Anurag Kashyap, Ram Gopal Verma, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com