नई दिल्ली:
अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट ज्यादातर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इस फिल्म को लेकर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म और इसके निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ट्विटर पर बेहद सख्त टिप्पणी कर दी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'दर्शकों द्वारा नापसंद की गई फिल्म के साथ डायरेक्टर का खड़ा होना ठीक वैसा है, जैसे वह किसी लड़की से कह रहे हो- मैं अपने आप से प्यार करता हूं और मुझे इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे प्यार नहीं करती हो, या नहीं।'
दरअसल 42 साल के अनुराग कश्यप ने फिल्म रिव्यूज़ मिलने के बाद अपने एक बेहद भावनात्मक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने कितने प्यार से यह फिल्म बनाई है और यह उन्हें खुद भी बहुत पसंद आई है। राम गोपाल वर्मा ने इसी बात को लेकर अनुराग पर निशाना साधा।
हालांकि वर्मा के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप भी खामोश नहीं बैठे। उन्होंने उनके ट्वीट पर जवाब दिया, 'सर, लव यू टू मच... अब वोडका को किनारे रखिए और सो जाइए... लॉट ऑफ किसेज़...'
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने अनुराग को लिखा, 'सर, आपकी जानकारी के लिए अब मैं पीना छोड़ चुका हूं... वैसे तो मैं लड़कों को किस करने वालों में नहीं हूं, मगर लव यू टू...'
आखिर में मामले को शांत करते हुए अनुराग ने इसका जवाब दिया, 'तो फिर आग को सेलिब्रेट करने के लिए जल्द ही फिल्टर कॉफी पीते हैं साथ...
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया कि इस फिल्म में सिर्फ करण जौहर ही वेलवेट हैं, बाकी सब कुछ खुरदरा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'दर्शकों द्वारा नापसंद की गई फिल्म के साथ डायरेक्टर का खड़ा होना ठीक वैसा है, जैसे वह किसी लड़की से कह रहे हो- मैं अपने आप से प्यार करता हूं और मुझे इससे कोई कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम मुझे प्यार नहीं करती हो, या नहीं।'
A director standing by his film rejected by the audience is like him telling a girl "I love myself and I don't care if you don't love me"
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 17, 2015
दरअसल 42 साल के अनुराग कश्यप ने फिल्म रिव्यूज़ मिलने के बाद अपने एक बेहद भावनात्मक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उन्होंने कितने प्यार से यह फिल्म बनाई है और यह उन्हें खुद भी बहुत पसंद आई है। राम गोपाल वर्मा ने इसी बात को लेकर अनुराग पर निशाना साधा।
हालांकि वर्मा के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप भी खामोश नहीं बैठे। उन्होंने उनके ट्वीट पर जवाब दिया, 'सर, लव यू टू मच... अब वोडका को किनारे रखिए और सो जाइए... लॉट ऑफ किसेज़...'
@RGVzoomin sir i love you too much.. now put that Vodka aside and sleep.. lots of kisses
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 17, 2015
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने अनुराग को लिखा, 'सर, आपकी जानकारी के लिए अब मैं पीना छोड़ चुका हूं... वैसे तो मैं लड़कों को किस करने वालों में नहीं हूं, मगर लव यू टू...'
@anuragkashyap72 well sir for ur info I stopped drinking ...I am not into kissing men but love you too
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 18, 2015
आखिर में मामले को शांत करते हुए अनुराग ने इसका जवाब दिया, 'तो फिर आग को सेलिब्रेट करने के लिए जल्द ही फिल्टर कॉफी पीते हैं साथ...
@RGVzoomin then lets have filter coffee together soon to celebrate the AAG..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 18, 2015
हालांकि बाद में उनका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ और उन्होंने ट्वीट किया, 'विश्वास और घमंड के बीच बहुत बारीक लाइन होती है। वेलवेट और आग से इसका पता चल जाता है।'There's a very thin line between confidence and arrogance and only Velvets and AAGS can show the difference
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 15, 2015
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया कि इस फिल्म में सिर्फ करण जौहर ही वेलवेट हैं, बाकी सब कुछ खुरदरा है।
Karan Johar is the only Velvet and the rest is coarse
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 15, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं