विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

अब मैं मुंबई का ही हूं : अदनान

Mumbai: गायक-संगीतकार अदनान सामी पाकिस्तानी मीडिया द्वारा उनके मामले को पाकिस्तान के गायक राहत फतेह अली खान के मामले से जोड़े जाने की कोशिश से खुश नहीं हैं। राहत को इस महीने की शुरुआत में अपने साथ अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से पाकिस्तान और भारत में अदनान व उनके परिवार से सम्पर्क करने के प्रयास किए गए। नाराज अदनान कहते हैं, मैं नहीं जानता कि पाकिस्तानी मीडिया राहत के संदर्भ में मेरा नाम क्यों खींच रही है, जबकि मेरे साथ कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, हां, विदेशी मुद्रा के मुद्दे पर सरकार के साथ कुछ परेशानी खड़ी हुई थी, लेकिन आप मेरे मामले की राहत के मामले से तुलना नहीं कर सकते। मैंने आधिकारिक निर्देशों के अनुसार सब कुछ किया था। यह अधिकारियों की गलती थी कि उन्होंने सही कागजात नहीं पढ़े थे। राहत को 13 फरवरी को अपने साथ अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने पर दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था और वह स्वदेश लौट गए थे। अदनान के बारे में यह मजबूत अफवाह है कि उनके लिए एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी भारत छोड़कर जाने की नई परेशानी खड़ी कर सकती है। उन्होंने कहा, यह किसी पार्टी का मामला होगा। आप केवल इसलिए भाग नहीं सकते या छुप नहीं सकते कि कुछ लोग आपको उखाड़ फेंकना चाहते हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि मुंबई मेरा शहर है। अब मैं मुंबई का ही हूं और कोई भी मुझे यहां से नहीं निकाल सकता। उनके पास अब भी पाकिस्तानी पासपोर्ट होने की अफवाहों पर उन्होंने कहा, भारतीय पासपोर्ट के लिए मैंने आवेदन दे रखा है। मेरे पास जल्दी ही भारत की नागरिकता होगी। उन्होंने कहा कि तब तक के लिए उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है, लेकिन इससे वह पाकिस्तानी नहीं हो जाते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदनान सामी, राहत फतेह अली, सिनेमा, बॉलीवुड, फिल्मी है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com