विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

'क्वीन' बनना चाहती हैं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी

'क्वीन' बनना चाहती हैं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी की फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी 'क्वीन' बनना चाहती हैं। फ़िल्मों में काफ़ी बोल्ड सीन्स कर चुकीं अदिति अब 'क्वीन' में निभाए कंगना रानावत जैसे क़िरदार करना चाहती हैं। कंगना की तारीफ़ में अदिति ने एनडीटीवी से कहा कि बॉलीवुड में कंगना ने कड़ी मेहनत से अहम जगह बनाई है।

इतना ही नहीं एनडीटीवी से बात करते हुए अदिति ने कहा कि अब तक फ़िल्मकारों ने उनकी क्षमता को पर्दे पर नहीं भुनाया है। अदिति की ख्वाहिश है कि वो पर्दे पर सशक्त क़िरदार निभाएं।

अदिति इन दिनों अपनी फ़िल्म 'गुड्डू रंगीला' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही 'गुड्डू रंगीला' में अदिति मूक-बधिर बनी हैं। अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए हाल ही में वो एक ऐसे स्कूल गईं, जहां मूक-बधिर बच्चों को पढ़ाया जाता है।

अदिति ने यहां बच्चों के साथ काफ़ी वक्त बिताया और सीखा कि कैसे बिना बोले बात करने के लिए साइन लैंग्वेज का प्रयोग होता है। अदिति मर्डर-3, लंदन पैरिस न्यूयॉर्क, रॉकस्टार, ये साली ज़िंदगी, दिल्ली-6 जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदिति राव हैदरी, क्वीन, फिल्म गुड्डू रंगीला, कंगना राणावत, Kangana Ranaut, Aditi Rao Heydari, Queen, Guddu Rangeela, कंगना रानावत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com