विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

याद है हृतिक रोशन की नन्ही को-स्टार, आज मना रही हैं अपना 25वां जन्मदिन

जब उन्होंने कम उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की तब हर ओर बड़ी आलोचना हुई लेकिन अब वे हैं साउथ सिनेमा का बड़ा नाम

याद है हृतिक रोशन की नन्ही को-स्टार, आज मना रही हैं अपना 25वां जन्मदिन
अपने जन्मदिन के मौके पर हंसिका मोटवाणी
नई दिल्ली: साउथ की चहेती हंसिका मोटवाणी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन पर ज्यादा ताम-झाम न करने का फैसला लिया. हंसिका ने दिन की शुरुआत पूजा के साथ की. उसके बाद वे उन बच्चों से मिलीं जिन्हें उन्होंने एडॉप्ट कर रखा है और अपने जन्मदिन का केक और उपहार उनके साथ साझा किए. आज हंसिका 25 साल की हो गई हैं. मजेदार यह कि उन्होंने साउथ में अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. वे तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्में कर चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड में उनका करियर चलन नहीं सका था.
 
hansikaअपने दोस्तों के साथ हंसिका मोटवाणी

यह खबर भी देखेंः आखिर क्‍यों 'टॉपलेस' हुई ईशा गुप्‍ता को चाह कर भी कोई नहीं कर पाएगा ट्रोल...

हंसिका ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा, “अपनी खुशियां बांटने से अच्छी चीज और कोई नहीं है. शेयरिंग की सोच मेरी मां ने बचपन में ही मेरे अंदर पिरो दी थी. इस मौके पर मौजूद बच्चों के साथ जब मैंने गिफ्ट और स्वीट साझा की तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. इस साल का रेजोल्यूशन भी पहले जैसा ही हैः खुश रहो, जरूरतमंदों की मदद करो और अनुशासन का पालन करो.”
 
hansika
जन्मदिन का जश्न मनातीं हंसिका

VIDEO: काजोल और धनुष से खास मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: