विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

घर लौटे संजय, मीडिया से निजता का सम्मान करने की अपील की

मुंबई: 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शेष सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त 14 दिनों की छुट्टी मिलने पर आज अपने घर लौटे।

दत्त पिछले चार महीनों से भी अधिक समय से यरवदा केंद्रीय कारागार में बंद थे। जेल अधीक्षक योगेश देसाई ने बताया कि जेल अधिकारियों ने दत्त का 14 दिनों की छुट्टी का आवेदन स्वीकार कर लिया है।

देसाई ने बताया कि छुट्टी मंजूर किए जाने का एक मानदंड अच्छा आचरण है। ये छुट्टियां कैदी की संचित छुट्टियों में से दी जाती हैं। इसके बाद दत्त ने बांद्रा में स्थित अपने घर के बाहर एकत्र संवाददाताओं से अपील की कि वे उनकी निजता का सम्मान करें।

उन्होंने कहा कि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए उनके पास बहुत कम समय है।

दत्त से मीडिया से कहा, मैं प्रेस से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे पास जो भी थोड़ा बहुत समय है, आप मुझे उसे अपने परिवार के साथ व्यतीत करने की अनुमति दें। मैं कानून का सम्मान करता हूं और छुट्टियां समाप्त होने के बाद मैं जेल वापस चला जाउंगा। मैं आपके समर्थन के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। 1993 मुंबई बम विस्फोट मामले में अवैध तरीके से हथियार रखने के दोषी 53 वर्षीय दत्त जेल में शेष 42 महीनों की सजा काट रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को सुनाए अपने फैसले में दत्त की कारावास की सजा को छह वर्ष से कम करके पांच वर्ष कर दिया था। दत्त जेल में 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं।

न्यायालय ने दत्त को दोषी ठहराए जाने और उन्हें पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाने के फैसले की समीक्षा करने संबंधी अभिनेता की याचिका 10 मई को अस्वीकार कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, संजय को पैरोल, संजय को जेल से छुट्टी, मुंबई धमाके, Sanjay Dutt, Sanjay On Parole
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com