राजपाल यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ:
अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाने वाले प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव अब राजनीति के अखाड़े में उतर गए हैं. उन्होंने लखनऊ में गुरुवार को सर्व समभाव पार्टी (एसएसपी) के नाम से नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. राजपाल ने कहा कि वह विवाद की नहीं, संवाद की राजनीति करने आए हैं. राजपाल ने कहा, 'हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन हमारा अंदाज अलग होगा. हम समाज को सिखाएंगे की राजनीति कैसे की जाती है. लोकतंत्र किस तरीके से मजबूत और पुख्ता होता है.'
वह राजधानी लखनऊ में सर्व समभाव पार्टी की स्थपना करने पहुंचे और कहा, 'अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं. एक राजनीतिक दल का स्वप्न लेकर आपके सम्मुख आया हूं. मेरा दल सत्तामुखी नहीं, स्वार्थमुखी नहीं, बल्कि समाजोन्मुखी होगा. इसके लिए प्रतिबद्ध रहूंगा, यही मेरा संकल्प है.'
हास्य अभिनेता ने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है, चुनाव काल एक सही समय है, जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों और समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें. यह दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है. हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं.'
राजपाल ने कहा, 'विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं. लेकिन यह स्पष्ट कर दूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है. हमारे दीर्घकालिक अभियान की यह शुरुआत है. हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं. हम एक्सप्रेस-वे के हामी तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वह राजधानी लखनऊ में सर्व समभाव पार्टी की स्थपना करने पहुंचे और कहा, 'अपनी पार्टी के जरिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं. एक राजनीतिक दल का स्वप्न लेकर आपके सम्मुख आया हूं. मेरा दल सत्तामुखी नहीं, स्वार्थमुखी नहीं, बल्कि समाजोन्मुखी होगा. इसके लिए प्रतिबद्ध रहूंगा, यही मेरा संकल्प है.'
हास्य अभिनेता ने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है, चुनाव काल एक सही समय है, जब हम समाज के समक्ष अपनी भावना लेकर हाजिर हों और समाज को यह विचार करने के लिए प्रेरित करें कि वे सार्थक, सकारात्मक, रचनात्मक विकल्प के बारे में सोचें. यह दीर्घकालिक अभियान की शुरुआत है. हम आंदोलन का फैशन चलाकर सत्ता हासिल करने की जुगत करने वाली जमात नहीं हैं, हम आपस में सीधा संवाद करने, पीड़ा को साझा करने तथा समस्याओं का हल तलाशने और विवाद खत्म करने के लिए जूझने वाली जमात हैं.'
राजपाल ने कहा, 'विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आपके पास आया हूं. लेकिन यह स्पष्ट कर दूं कि यह पार्टी चुनावी मौसम का मेढक नहीं है. हमारे दीर्घकालिक अभियान की यह शुरुआत है. हम विकास के पक्षधर हैं, लेकिन मेट्रो बनने से पहले गन्ना किसानों के बकाये की पाई-पाई चुकता होते देखना चाहते हैं. हम एक्सप्रेस-वे के हामी तो हैं, लेकिन उससे पहले गांव-गांव तक सड़कें बनना देखना चाहते हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजनीति के अखाड़े में, अभिनेता, राजपाल यादव, पार्टी बनाने का ऐलान, In The Political Arena, Actor, Rajpal Yadav, Announced A Party