विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

फिल्म 'लगान' के मशहूर 'गुरन बाबा' का दिल का दौरा पड़ने से निधन

फिल्म 'लगान' के मशहूर 'गुरन बाबा' का दिल का दौरा पड़ने से निधन
फिल्म 'लगान' से ली गई अभिनेता राजेश विवेक की एक तस्वीर
मुंबई: सुपरहिट फिल्मों 'लगान', 'स्वदेस', 'बैंडिट क्वीन' समेत कई फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर हुए हिंदी फिल्मों के अभिनेता राजेश विवेक का हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 साल के थे।

विवेक के मित्र विष्णु शर्मा ने बताया, 'राजेश का दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में शाम करीब तीन बजे निधन हो गया। वह वहां एक दक्षिण भारतीय फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे। यह बहुत दुखद खबर है।'

विवेक ने पहली बार साल 1978 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म 'जुनून' में काम किया था। टीवी धारावाहिक 'महाभारत', 'भारत एक खोज' और 'अघोरी' के उनके किरदार यादगार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश विवेक, लगान, गुरन बाबा, हार्ड अटैक, Rajesh Vivek, Lagaan, Guran Baba, Heart Attack