टीवी सीरियल 'रामायण' के विभीषण यानी अभिनेता मुकेश रावल रेल पटरी पर मृत पाए गए

टीवी सीरियल 'रामायण' के विभीषण यानी अभिनेता मुकेश रावल रेल पटरी पर मृत पाए गए

अभिनेता मुकेश रावल की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • मुकेश रावल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए
  • उनका शव बोरीवली-कांदीवली स्टेशनों के बीच पटरी पर पड़ा पाया गया
  • मंगलवार सुबह को हुआ था हादसा, परिजनों ने बुधवार सुबह शव की शिनाख्त की
मुंबई:

'रामायण' धारावाहिक में विभीषण की भूमिका के लिए प्रख्यात हुए अनुभवी अभिनेता मुकेश रावल मुंबई के उपनगर कांदीवली में रेल पटरी पर मृत पाए गए. पुलिस ने कहा कि पटरी पार करने के दौरान 66-वर्षीय रावल ट्रेन की चपेट में आ गए.

रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने बताया कि उनका शव मंगलवार सुबह 9:33 बजे पाया गया, लेकिन इस अभिनेता के परिजनों ने बुधवार सुबह शव की शिनाख्त की. रावल का शव बोरीवली और कांदीवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी पर पड़ा पाया गया.

उन्होंने कहा, 'शुरुआत में हमें शव पर ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके. रेलवे ने सभी पुलिस थानों पर उनकी फोटो जारी की थी.' कौशिक ने कहा, 'रावल की तलाश में उनका दामाद कांदीवली रेलवे स्टेशन पर आया. अधिकारियों ने उन्हें एक अस्पताल भेजा, जहां उन्होंने शव की पहचान की.' पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

'रामायण' के अलावा रावल ने गुजराती फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था. वर्तमान में वह गुजराती टीवी सीरियल 'नस नस में खुन्नस' में काम कर रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com