
इन दिनों अनिल कपूर फिल्म 'मुबारकां' का प्रमोशन कर रहे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सा रे गा मा पा चैंप्स सीजन 6' में भतीजे अर्जुन के साथ पहुंचे अनिल कपूर
इससे पहले अभिनय उतना आसान नहीं था, जितना अब है : अनिल कपूर
उस समय शूटिंग से ठीक पहले हम लोगों को पटकथा मिलती थी : अनिल कपूर
शो के दौरान अनिल ने 1985 की फिल्म 'मेरी जंग' का एक संवाद दोहराया, जो उनके और फिल्म में खलनायक ठकराल की भूमिका निभाने वाले दिग्गज कलाकार दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के बीच होता है. उन्होंने कहा, "अमरीश जी के साथ जो दृश्य मुझे करना था, वह दोपहर दो बजे तय हुआ और मुझे यह चार बजे बताया गया. फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने मुझसे कहा कि 'हम एक घंटे में दृश्य की शूटिंग करेंगे' और मेरे पास तैयारी के लिए इतना ही समय है."
अनिल के अनुसार, "पहले मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस था, लेकिन उन्होंने (निर्देशक) समझाया कि 'अपने संवाद बोलो और बाकी हम पर छोड़ दो.' उनके इस आश्वासन ने मेरे अंदर के डर को समाप्त कर दिया और यह शानदार तरीके से फिल्माया गया."
देखें, 'सा रे गा मा पा चैंप्स' के सेट पर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की तस्वीरें...
अनिल और अर्जुन की मौजूदगी वाले इस शो का प्रसारण रविवार को जीटीवी पर होगा. 'मुबारकां' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
देखें, भांगड़ा करते हुए अनिल कपूर और अर्जुन कपूर का वीडियो...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं