बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन धीरे-धीरे स्पोर्ट्स के और करीब पहुंचते जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन के पास एक स्पोर्ट्स-शू बनाने वाली कंपनी ने जूतों का प्रचार करने के लिए ऑफर दिया है। अगर डील फाइनल हो गई, तो अभिषेक बहुत ही जल्द एक स्पोर्ट्स-शू के ब्रांड एम्बेसडर बन जाएंगे।
पिछले कुछ समय से अभिषेक अपनी फिल्मो से ज़्यादा खेल कूद को लेकर ख़बरों में हैं और अपना ज़्यादा समय भी वो खेल को ही दे रहे हैं। पिछले साल अभिषेक बच्चन ने एक कबड्डी की टीम खरीदी। अभिषेक करीब-करीब अपनी जयपुर की टीम के हर मुकाबले में खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में रहे और उनकी जयपुर टीम कबड्डी लीग की विजेता बनी। उसके बाद अभिषेक ने फुटबॉल में भी रूचि दिखाई और फुटबॉल लीग की एक टीम के सह मालिक बने (co-owner)। अभिषेक फुटबॉल के मुकाबलों के दौरान भी अक्सर मैदान पर मौजूद रहे।
हाल ही में अभिषेक बच्चन को नेशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन (एन बी ए) का गुडविल एम्बेसडर भी बनाया गया है। ऐसे में इस जूते की कंपनी को एक ऐसा सितारा मिल गया है जो न सिर्फ फिल्मस्टार है बल्कि खेल कूद में भी रूचि रखता है और पहचान बना रहा है। फिलहाल अभिषेक ने डील साइन नहीं कि है लेकिन, वो इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं। अभिषेक ने एक महीने का समय मांगा है कंपनी से अपनी मंज़ूरी और नामंजूरी बताने के लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं