विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

ट्विटर पर प्यार का प्रसार करेंगे अभिषेक बच्चन

ट्विटर पर प्यार का प्रसार करेंगे अभिषेक बच्चन
मुंबई: अपनी कमजोर अदाकारी के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचनाएं झेलने वाले जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन ने अब ऑनलाइन 'प्यार और इसके सकारात्मक रूप' का प्रसार करने का निर्णय लिया है।

अभिषेक ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तो, प्यार और सकारात्मकता का प्रसार करने के लिए 'बी पॉजीटिव' हैश टैग शुरू कर रहा हूं। आइए, आज से बस सकारात्मक चीजें ही पोस्ट करें। चलिए देखते हैं, क्या होता है।'
अभिषेक खुद को लेकर उड़ाए जाने वाले मजाक को मजाक की तरह ही लेते हैं। वह मानते हैं कि ट्विटर पर बहुत ज्यादा नकारात्मकता है।

अभिषेक का ट्वीट पढ़ने के बाद शकीर पटेल नामक एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'अब तक तो आपको समझ जाना चाहिए कि फिल्म आपकी 'कप ऑफ टी' (बश की बात) नहीं है और उसके बाद देखिए कि आपके इर्दगिर्द हमेशा सकारात्मक चीजें रहेंगी।'

इसके जवाब में अभिषेक ने भी मजाकिया लहजे में लिखा, 'मैं 'कॉफी ड्रिंकर' (कॉफी पीने वाला) हूं! बी पॉजीटिव।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, जूनियर बी, ट्विटर, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्च, Abhishek Bachchan, Abhishek Bachchan Twitter, Twitter