विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

वरुण धवन की 'एबीसीडी-2' का ट्रेलर लॉन्च

वरुण धवन की 'एबीसीडी-2' का ट्रेलर लॉन्च
नई दिल्ली: थ्रिलर मूवी 'बदलापुर' के सुपरहिट हो जाने के बाद अब वरुण धवन अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी-2' की रिलीज के लिए तैयार हैं। मुंबई में फिल्म के प्रचार के दौरान वरुण ने कहा, मैं 'बदलापुर' के लिए शूटिंग कर रहा था और 'एबीसीडी-2' के लिए भी।

साथ-साथ रिहर्सल करना पड़ता था। बहुत मुश्किल था मेरे लिए। दिल में 'बदलापुर' था दिमाग में 'एबीसीडी-2'। तब मुझे कहा गया कि फिल्म की शूटिंग पर तब आओ जब दिल और दिमाग यहीं हो।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए वरुण ने कहा, मुझे रीमो से मिन्नत करनी पड़ी की मेरा डांस सीक्वेंस प्रभु देवा सर के साथ हो चाहे इसके लिए स्क्रिप्ट बदली जानी पड़े। फिल्म 'एबीसीडी-2' थ्रीडी डांस फिल्म है और 19 जून को रिलीज़ हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबीसीडी 2, वरुण धवन, एबीसीडी-2 का ट्रेलर लॉन्च, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, ABCD-2