
आमिर खान के फैन क्लब ने साझा की यह तस्वीर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सामने आया 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान का नया लुक
फिल्म के लिए आमिर खान ने छिदवाए कान और नाक
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी
'दंगल' के लिए एक असाधारण शारीरिक परिवर्तन कर चुके अभिनेता ने अब अगली भूमिका के लिए अनूठा उपाय चुना है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में अपने चरित्र को न्याय देने के लिए आमिर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कान और नाक में छेद करवाने पर दर्द के चलते अभिनेता ने कई रात बिना सोए बिता दी. यह बात तो हर कोई जानता है कि नाक का छेद कितना दर्दनाक होता है. जब भी आप सांस लेते हैं, यह तब-तब दर्द करता है. वास्तव में, यही एक कारण है कि लोग बच्चों के बचपन में ही नाक छिदवा देते हैं, ताकि वह तीव्र दर्द से बच सकें.
फिल्म यूनिट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, "कान और नाक छिदवाए हुए आमिर को लगभग एक महीना का समय बीत गया. मगर आज भी वह दर्द से करहा उठते हैं, जब कोई गलती से उन्हें छू लेता है."
बतातें चले कि पिछले दिनों अमिताभ बच्चन द्वारा साझा की गई एक फोटो में आमिर की झलक देखने को मिली थी, इसमें उन्होंने कान में दो बालियां पहन रखी थी. यशराज बैनर की इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी होंगी.
'जग्गा जासूस' के प्रमोशन से ब्रेक लेकर कैटरीना कैफ भी फिल्म की शूटिंग के लिए माल्टा पहुंच गई हैं. आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख को अब कैटरीना कैफ ने भी ज्वाइन कर लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है.
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी.
(इनपुट आईएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं