
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
पिछले दिनों आमिर द्वारा असहनशीलता पर दिए गए बयान के बाद खूब सुर्खियां बनीं। सोशल मीडिया पर भी खूब बहस हुई। ट्विटर पर अनुपम खेर को संबोधित करते हुए निर्माता और निर्देशक शिरीष कुंदर ने जिस तरह चुटकी ली, वो आमिर को इतनी पसंद आई कि वो भी अपने इंटरव्यू में वैसे ही जवाब देते नजर आए।
बताया जा रहा है कि एक न्यूज चैनल के खास कार्यक्रम में आमिर से जब उस असहनशीलता के बयान पर सवाल हुए और अनुपम खेर की तीखी प्रतिक्रिया की बात हुई, तो शिरीष की तरह आमिर ने भी कहा कि मैंने किरण राव के बारे में बात की थी, किरण खेर के बारे में नहीं।
दरअसल, आमिर ने एक बार कहा था कि उनकी पत्नी किरण अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहती हैं, ऐसा लगता है कि यहां रहना सुरक्षित नहीं है। इस बयान पर खूब बवाल मचा। अनुपम खेर भी विरोध में खड़े हो गए और सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ी। तभी शिरीष कुंदर ने ट्वीट कर कहा था कि अनुपम खेर कंफ्यूज हो गए हैं।
आमिर ने अपनी पत्नी किरण की बात की है, अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की नहीं। शिरीष के इस ट्वीट पर मज़ाक छिड़े और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आई। जब आमिर से यही सवाल चैनल पर किया गया, तो आमिर को शिरीष का ट्वीट याद आ गया और उन्होंने भी वही जवाब दिया।
बताया जा रहा है कि एक न्यूज चैनल के खास कार्यक्रम में आमिर से जब उस असहनशीलता के बयान पर सवाल हुए और अनुपम खेर की तीखी प्रतिक्रिया की बात हुई, तो शिरीष की तरह आमिर ने भी कहा कि मैंने किरण राव के बारे में बात की थी, किरण खेर के बारे में नहीं।
दरअसल, आमिर ने एक बार कहा था कि उनकी पत्नी किरण अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहती हैं, ऐसा लगता है कि यहां रहना सुरक्षित नहीं है। इस बयान पर खूब बवाल मचा। अनुपम खेर भी विरोध में खड़े हो गए और सोशल मीडिया पर खूब बहस छिड़ी। तभी शिरीष कुंदर ने ट्वीट कर कहा था कि अनुपम खेर कंफ्यूज हो गए हैं।
आमिर ने अपनी पत्नी किरण की बात की है, अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की नहीं। शिरीष के इस ट्वीट पर मज़ाक छिड़े और तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आई। जब आमिर से यही सवाल चैनल पर किया गया, तो आमिर को शिरीष का ट्वीट याद आ गया और उन्होंने भी वही जवाब दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं