विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

ऋषि कपूर को याद आए 'कभी-कभी' के दिन, ट्वीट कीं कुछ खास तस्वीरें

ऋषि कपूर को याद आए 'कभी-कभी' के दिन, ट्वीट कीं कुछ खास तस्वीरें
फिल्म कभी-कभी के एक सीन में ऋषि कपूर और नीतू सिंह
मुंबई: 'कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है' ये गाना तो आज भी जवां दिलों को धड़कने के लिए मजबूर कर देता है। अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह, राखी गुलजार, वहीदा रहमान और ऋषि कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कभी-कभी' 1976 में रिलीज हुई थी। ऋषि कपूर ने 40 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़ी कुछ यादें तस्वीरों के रूप में ट्वीट की हैं।

'कभी-कभी' को हुए 40 साल
ऋषि कपूर ने फिल्म के सेट पर ली गई एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नीतू सिंह और अभिनेत्री मुमताज की बहन नसीम के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि नसीम ने भी इस फिल्म में काम किया था।
साल 1975 में 'दीवार' जैसी सफल फिल्म देने के बाद निर्देशक यश चोपड़ा एक बार फिर फिल्म 'कभी-कभी' के जरिए अमिताभ बच्चन और शशि कपूर को एक साथ पर्दे पर लाए। ऋषि कपूर ने इस फिल्स से जुड़ी 40 दशक पुरानी तस्वीरें साझा करके उन दिनों को याद किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह, राखी गुलजार, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर, कभी-कभी, Kabhi Kabhie, Rishi Kapoor, Amitabh Bachchan, Neetu Singh, Shashi Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com