विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2017

क्या आप जानते हैं 'दबंग' सलमान खान का असली नाम - एक दिलचस्प क्विज़

आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं एक क्विज़, जिसमें आप लोगों से पूछे जाएंगे आप ही के चहेते फिल्मी सितारों के असली नाम...

क्या आप जानते हैं 'दबंग' सलमान खान का असली नाम - एक दिलचस्प क्विज़
हिन्दुस्तानियों के लिए क्रिकेट के अलावा अगर कुछ 'धर्म' का दर्जा रखता है, तो वह हैं बॉलीवुड फिल्में और उनके सितारे... हम यह भी जानते हैं कि हमारे बहुत-से पसंदीदा सितारों ने फिल्मों में काम करना शुरू करने से पहले या बाद में अपना नाम बदला, और एक नए ही नाम से हमारे सामने पेश हुए...

आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं एक क्विज़, जिसमें आप लोगों से पूछे जाएंगे आप ही के चहेते फिल्मी सितारों के असली नाम... लेकिन कुछ नाम हम आपको बिना क्विज़ खेले भी बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप हैरान ज़रूर होंगे...

क्या आप जानते हैं कि गुज़रे ज़माने के सुपरस्टार देव आनंद का असली नाम देवदत्त पिशौरीमल आनंद था, और अमिताभ बच्चन का नाम अमिताभ राय श्रीवास्तव हुआ करता था... 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने अपने असली नाम को ही बरकरार रखा, लेकिन बीच में से हुसैन शब्द को निकाल दिया, और 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया था...

दादामुनि अशोक कुमार का असली नाम कुमुदलाल गांगुली था, और उनके लोकप्रिय गायक-अभिनेता छोटे भाई किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था... बॉलीवुड के ओरिजिनल 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र का असली नाम धर्म सिंह देओल था, और उनके पुत्रों सनी और बॉबी के असली नाम क्रमशः अजय सिंह देओल और विजय सिंह देओल थे...

अपने ज़माने में 'डांसिंग स्टार' और 'जम्पिंग जैक' कहे जाने वाले जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर था, और उनके बाद 'डांसिंग स्टार' के रूप में स्थापित हुए गोविंदा का असली नाम गोविंद अरुण आहूजा था... गुज़रे ज़माने के मशहूर हास्य अभिनेता और चरित्र कलाकार जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन काज़ी हुआ करता था, और बॉलीवुड के इतिहास की सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहां बेगम देहलवी हुआ करता था...

'मिस्टर दबंग' सलमान खान जब पैदा हुए, उनका नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान रखा गया था, और दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन का असली नाम अल्वरपेट्टई आंदवर था... 'जानी' के नाम से मशहूर राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था, और सुपरस्टार राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना हुआ करता था...

'सदाबहार सुंदरी' रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन था, और संजीव कुमार का असली नाम हरिभाई ज़रीवाला हुआ करता था... देश के सबसे मशहूर निर्माता-निर्देशकों में शुमार किए जाने वाले राजकपूर का असली नाम रणबीर राज कपूर था, और शम्मी कपूर और शशि कपूर के नाम से मशहूर हुए उनके छोटे भाइयों के असली नाम क्रमशः शमशेर राज कपूर और बलबीर राज कपूर हुआ करते थे...

बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त था, और अपने ज़माने की मशहूर हास्य कलाकार तथा पार्श्वगायिका टुनटुन का असली नाम उमादेवी खत्री था...

आइए, अब खेलते हैं क्विज़, और जांचते हैं आपका फिल्मी ज्ञान...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com