पीएम नरेंद्र मोदी ने सिलिकॉन वैली में कई टेक दिग्गजों से मुलाकात की और उनसे अपने 'मन की बात' कही। इसमें कुछ ऐसी बातें भी थीं जिस पर लोग ठहाके मारने से खुद को नहीं रोक पाए।
पीएम नरेंद्र मोदी की कही कुछ 'मज़ेदार' बातें
कैलिफोर्निया में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह दुनिया की उन जगहों में से एक है जहां सबसे आखिर में सूरज डूबता है लेकिन यही वो जगह है जहां नए-नए विचार सबसे पहले दिन की रोशनी देखते हैं।
आप में से कई लोगों से मैं दिल्ली और न्यू यॉर्क में मिल चुका हूं। कुछ से फेसबुक पर, कुछ से ट्विटर और हां इंस्टाग्राम पर भी। अब हमारी नई दुनिया के यह नए पड़ोसी हैं।
आज गूगल ने शिक्षकों का प्रभाव थोड़ा कम कर दिया है और दादा-दादी को आलसी बना दिया हैं। ट्विटर ने तो सबको रिपोर्टर ही बना दिया है।
आजकल स्टेटस यह नहीं होता कि आप जागे हैं या सोए, बल्कि यह होता है कि आप ऑनलाइन हैं या ऑफलाइन।
हमारे युवाओं के बीच सबसे बड़ी बहस का विषय यह है कि एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज़ में से कौन सा फोन बेहतर है।