Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर
Himachal Pradesh Landslide : देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. आलम ये है कि लगातार भूस्खलन की चपेट में कई घर आ गए, वहीं कई प्रमुख रास्तों पर आवाजाही बंद हो गई. हिमाचल से अब तक 60 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
हिमाचल में बारिश से हुए नुकसान के ताजा अपेड्स
- हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश ने एक बार फिर भारी तबाही मचाई है. हिमाचल में आफ़त की बारिश के बीच अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है.
- शिमला के लाल पानी इलाक़े में फिर बड़ा हादसा हुआ है. जहां भूस्खलन की चपेट मे कई मकान आ गए. जहां मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
- शिमला के कृष्णा नगर में भूस्खलन की वजह से कई घर दब गए. शिमला में रविवार को हुए 2 भूस्खलन के बाद 14 शव निकाले गए. मंडी में भी भारी नुक़सान, 24 लोगों की मौत.
- भारी बारिश की वजह से 4 NH, 800 सड़कों पर असर. बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद किया गया है. 12 में से 9 ज़िलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
- पौंग डैम से पानी छोड़ने से कई इलाक़े जलमग्न हो चुके हैं. नदी-नाले उफ़ान पर, 400 पेयजल परियोजना प्रभावित हो चुकी है. घटनास्थल का जायज़ा लेने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि दो लोगों की हादसे में मौत हो गई है जिनमें से एक शव निकाल लिया गया है.
- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये भी बताया कि शिमला नगर निगम ने लोगों को वहां से निकाल लिया था जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते होते बच गया.
- हिमाचल में पिछले दो दिनों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से जिस तरह से हादसे हुए हैं, उसके मद्देनज़र बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. सेना के जवान भी इस अभियान में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं. काफ़ी लोग ख़तरे वाली जगह से हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए जा रहे हैं.
- शिमला समेत पूरे हिमाचल प्रदेश में कई जगह बाढ़ और भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हैं. आवाजाही शुरू करने के लिए रास्तों पर पड़ा मलबा हटाने की ज़रूरत है. लेकिन बिना सड़कों के जेसीबी मशीनों का मौक़े तक पहुंचना भी मुश्किल है. ऐसे में एयरफ़ोर्स के जवान हेलीकॉप्टर के ज़रिए जेसीबी मशीनों को बंद पड़े रास्तों तक पहुंचा रहे हैं.
- रूद्रप्रयाग की मदमहेश्वर घाटी में सोमवार को एक पुल का 200 मीटर हिस्सा बह गया था, वहां 52 यात्री फंस गए थे. मंगलवार को SDRF की टीम ने इन सभी लोगों को निकाला. रोप रिवर क्रॉसिंग मैथेड के ज़रिए इन लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया.
- वर्ल्ड हैरिटेज शिमला-कालका रेल ट्रैक को भी नुकसान हुआ है. शिमला में भूस्खनल की चपेट में आने से कालका-शिमला रेलवे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है. पटरी के नीचे से जमीन बह गई. जिसकी वजह से पटरी हवा में लटकी हुई है. ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.