विज्ञापन

दिल्ली मेट्रो: 4 बड़े बाजारों को जोड़ेगी पिंक लाइन, अब साउथ कैंपस-लाजपत नगर का सफर होगा आसान, 7 बातें

दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (साउथ कैंपस) और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन आज से शुरू हो गई, जिसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है.

?????? ??????: 4 ???? ??????? ?? ??????? ???? ????, ?? ???? ?????-????? ??? ?? ??? ???? ????, 7 ?????
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (साउथ कैंपस) और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन आज से शुरू हो गई, जिसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मेट्रो भवन से रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल कर इसे औपचारिक तौर पर शुरू किया गया. यात्रियों के लिए इसकी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

7 बातें

  1. यह पिंक लाइन 8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलट लाइन) पर इंटरचेंज सहित छह स्टेशन होंगे.     

  2. पिंक लाइन शहर के चार बड़े बाजारों को जोड़ेगी. इसमें सरोजिनी नगर, आईएनए , साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर -को जोड़ेगा और इससे यात्रियों के यात्रा समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी. 

  3. इस मार्ग पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं.

  4. इसमें आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वॉयलेट लाइन) पर मेट्रो बदलने की सुविधा होगी. 

  5. इस नई लाइन पर नए स्टेशनों में सर विश्वेसरैया मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आईएनए , साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर हैं. 

  6. इनमें केवल सर विश्वेसरैया मोती बाग एलिवेटेड स्टेशन हैं और बाकी सभी भूमिगत स्टेशन हैं.

  7. यह पिंक लाइन 59 किलोमीटर मजलिस पार्क - शिव विहार कॉरिडोर (पिंक लाइन : का हिस्सा है. व्यस्त समय में इस रूट पर हर पांच मिनट 12 सेकेंड और बाकी समय में हर पांच मिनट 45 सेकेंड के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com