विज्ञापन

जीएसटी पर लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें

?????? ?? ?????? ??? ???? ???? ?? ???? ?? 10 ??? ?????
लोकसभा में पीएम मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी बिल पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी। इस भाषण की मुख्य 10 बातें -

जीएसटी पर लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
  1. पीएम मोदी  ने कहा, जीएसटी के कारण टैक्‍स सिस्‍टम काफी सरल हो सकेगा,  जो अलग अलग टैक्‍स सिस्‍टम हैं वो खत्‍म हो जाएंगे.
  2. जीएसटी का सबसे बड़ा संदेश कंज्‍यूमर इज किंग. जीएसटी से छोटे कारोबारियों और कंज्‍यूमर को सबसे ज्‍यादा लाभ होगा.
  3. जीएसटी से छोटे कारोबारियों और कंज्यूमर को सबसे ज्यादा लाभ होगा. छोटे उद्यमियों को सुरक्षित करने से देश को फायदा होगा.
  4. राज्‍यों और केंद्र में भरोसा करना बहुत जरूरी था.  जीएसटी की यात्रा में किसी ने इसको राजनीतिक मंच नहीं बनने दिया. सभी दलों ने राजनीति से ऊपर राष्‍ट्रनीति को रखा : लोकसभा में पीएम  मोदी
  5. जीएसटी  पर पीएम  मोदी ने  कहा,  राज्‍यसभा में अंकगणित में यह बिल संकट में आ सकता था।  लोकतंत्र बहुमत का खेल नहीं हो सकता.
  6. एक भारत के भाव को ताकत देने वाली माला में एक और मोती है जीएसटी.
  7. ये सहमति की यात्रा है,  इसलिए हमने सहमति बनाकर जीएसटी को आगे बढ़ाया.  हमारी कोशिश रही है सबके सुझावों को स्‍वीकार किया जाए.
  8. जीएसटी पर इतने बड़े मंथन से कई कमियां दूर हो सकीं,  पहले राज्‍यों की जो बातें सामने नहीं आ पाती थीं वो सामने आईं : लोकसभा में  पीएम  मोदी
  9. पीएम मोदी ने कहा, जब तक हम रेलवे और डाक की तरफ देखते हैं, एक भारत की अनुभूति होती है,  जब सिविल सेवा की ओर देखते हैं कि एक भारत की अनुभूति होती है. ये भारतीय लोकतंत्र की उच्‍च परंपराओं की विजय है.  
  10. अर्थव्यवस्था की तेजी के लिए 5 बातों पर ध्यान देना होगा, ये हैं मैन, मशीन, मनी, मैटेरियल और मिनट. देश का संतुलित विकास जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा चुनाव में क्या 'हाथ' के साथ चलेगा 'झाड़ू', आज गठबंधन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, 10 बातें
जीएसटी पर लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें
किसान आज फिर दिल्ली कूच को तैयार, बॉर्डरों पर सख्त इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का घेरा
Next Article
किसान आज फिर दिल्ली कूच को तैयार, बॉर्डरों पर सख्त इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का घेरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com