एप्पल कंपनी ने आज iPhone-8 लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. कंपनी की ओर से अब तक जितने भी आईफोन लॉन्च किए गए हैं उन सभी को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है. इस कंपनी की शुरुआत करने वाले स्टीव जॉब्स इस दुनिया में नही रहे और आज कंपनी ने उन्हीं के नाम पर बनाए गए स्टीव जॉब्स थियेटर में इस आईफोन को लॉन्च किया है. स्टीव जॉब्स को अमेरिका के जानेमाने उद्योगपतियों में गिना जाता था. उनका बचपन काफी संघर्षपूर्ण बीता. उनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे तो वह नौकरी करके अपना खर्चा निकलते थे. साल 2003 में उन्हे पैनक्रियाटिक कैन्सर की बीमारी हुई और उनका निधन हो गया. आज भी उद्योगजगत में उनकी कही बातें लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है...
एक लीडर जो ऐसा सोचता था...
- एक लीडर और फॉलोवर यही अंतर होता है कि लीडर हमेशा कुछ नया करता है और फॉलोवर उसकी बातों का अनुसरण करता है.
- सफलता मनाना अच्छी बात है लेकिन असफलताओं से सीख लेना उससे भी ज्यादा जरूरी.
- बहुत से काम करने से कहीं अच्छा होता है कि एक काम को बेहतरीन तरीके से किया जाए. 'ज्यादा' से 'अच्छा' बेहतर होता है.
- अगर आप किसी काम को अच्छे तरीके से करना चाहते हैं तो उससे प्यार करें. जिस काम से आप प्यार करते हैं वह खुद बेहतर होने लगता है.
- अच्छे कलाकार आइडियों की नकल करते हैं. महान कलाकार आइडिया चुरा लेते हैं. तो किसी भी आइडिया को अपनाने में शर्म कैसी?
- कोई काम अगर कठिन या असंभव लगने लगे तो अपने आप से कहिए कि आप कर सकते हैं. फिर उसको कैसे करना है इसके बारे में सोचिए. आप पाएंगे कि काम पूरा हो गया है.
- अगर आपके पास समय कम है तो किसी और की जिंदगी जीने के बजाए वो करें जो आपको अच्छा लगे. सफलता जरूर मिलेगी.
- अपनी टीम को यह बताना भी जरूरी है कि क्या नहीं करना है.
- मेरे लिए अमीर होना जरूरी नहीं है. बस जब रात को सोएं तो इस बात की संतुष्टि मिले कि आज कुछ नया किया है.