
घर में क्यों रखी जाती है कछुए की मूर्ती
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कछुए को रखना गुड लक माना जाता
घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है
इसे घर में रखने से आर्थिक स्तिथि भी बेहतर होती है
कौन थे लाफिंग बुद्धा? क्या है इनकी हंसी का राज
1. मेटल से बने कछुए को उत्तरी या फिर उत्तरी-पश्चिमी दिशा में रखें.
2. क्रिस्टल से बने हुए कछुए को हमेशा दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखें.
फेंगशुई टिप्स: जूतों के साथ घर में नहीं करना चाहिए प्रवेश, बढ़ सकता है चिंता और तनाव
3. मिट्टी से बने कछुए को उत्तर-पूर्व या फिर दक्षिण-पश्चिम में रखें.
4. लकड़ी के बने कछुए को पूर्वी दिशा में रखें या फिर दक्षिण-पूर्व में.
जानिए भगवान विष्णु को क्यों कहते हैं नारायण और हरि
5. अगर आपको एक कछुआ नहीं बल्कि बहुत सारे कछुए या फिर कछुए की फैमिली रखनी हो तो उनका चेहरा हमेशा पूर्वी दिशा में रखें.
फेंगशुई के मुताबिक घर में शांति, एकता, स्थिरता, लंबा जीवन और आर्थिक स्तिथि को बेहतर बनाने के लिए कछुए को इस तरह घर में सजाएं कि उसका पैर पानी में हो.
देखें वीडियो - आस्था की प्रतीक अमरनाथ यात्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं