Vivah shubh muhurat 2025 : हिन्दू धर्म शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है. शुभ मुहूर्त के आधार पर ही किसी नए काम की (गृह प्रवेश, गाड़ी खरीदना, प्रॉपर्टी खरीदना आदि) शुरूआत या फिर मांगलिक कार्य, जैसे- मुंडन, जनेऊ और विवाह किया जाता है. ऐसे में साल 2025 में जो लोग शादी करने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए शुभ लग्न मुहूर्त (shubh lagn muhurat) के बारे में पता होना जरुरी है. आइए जानते हैं साल 2025 में विवाह मुहूर्त कब-कब हैं.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-साल 2025 में विवाह के कितने शुभ मुहूर्त हैं - How many auspicious dates are there for marriage in the year 2025
साल 2025 में कुल 74 शुभ लग्न पड़ रहे हैं जिसमें आप शादी कर सकते हैं. यहां हर महीने की विवाह की तिथि लिस्ट साझा कर रहे हैं...
जनवरी 2025 में विवाह मुहूर्तनए साल के पहले महीने में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
फरवरी 2025 में विवाह मुहूर्त2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
मार्च 2025 में विवाह शुभ मुहूर्त1, 2, 6, 7 और 12 तारीख विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
अप्रैल 2025 में विवाह शुभ मुहूर्तइस महीने में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीख को शादियां होंगी. यानी मई में कुल 9 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
मई 2025 में विवाह के मुहूर्तइस महीने में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जून 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त2, 4, 5, 7 और 8 जून को शादिया होंगी. इस महीने में इन तारीखों पर शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2025 में विवाह शुभ मुहूर्तइस महीने में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर को विवाह के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं.
दिसंबर 2025 में विवाह के महूर्तदिसंबर 2025 विवाह के सिर्फ तीन हैं- 4, 5 और 6 दिसंबर.
नोट - आपको बता दें कि भगवान विष्णु 06 जुलाई से 01 नवंबर तक योग निद्रा में होंगे. यही कारण जुलाई से लेकर अक्टूबर में किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं