विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

वाराणसी में 108 धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए होगा पथ निर्माण

संस्कृति और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ, नवभौरी, मानस ज्योर्तिलिंग और नवदुर्गा सहित धार्मिक स्थलों को नए रास्ते से जोड़ा जाएगा। तिवारी, वाराणसी से हैं.

वाराणसी में 108 धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए होगा पथ निर्माण
वाराणसी में 108 धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए होगा पथ निर्माण
लखनऊ:

वाराणसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक पवित्र पथ का निर्माण करने का निर्णय लिया है, जो प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर सहित शहर के लगभग 108 धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा. संस्कृति और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी विश्वनाथ, नवभौरी, मानस ज्योर्तिलिंग और नवदुर्गा सहित धार्मिक स्थलों को नए रास्ते से जोड़ा जाएगा। तिवारी, वाराणसी से हैं.

मंत्री के अनुसार, इससे पर्यटकों को विभिन्न पवित्र स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होगी.

उन्होंने कहा, "ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिर्फ विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए वाराणसी आते हैं. उनके लिए यह पवित्र मार्ग यात्रा को सुविधाजनक बना देगा."

मंत्री ने कहा कि परियोजना के तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: