विज्ञापन

वैशाख अमावस्या को दान का है बहुत महत्व, जानिए अपनी राशि के अनुसार किस चीज के दान से जाग सकती है किस्मत

Vaishakh Amavasya 2025: वैशाख अमावस्या को दान का बहुत महत्व माना गया है. इस दिन राशि के अनुसार कुछ खास चीजें दान करने से किस्मत जाग जाती है.

वैशाख अमावस्या को दान का है बहुत महत्व, जानिए अपनी राशि के अनुसार किस चीज के दान से जाग सकती है किस्मत
आइए जानते हैं कब है वैशाख अमावस्या.

Vaishakh Amavasya 2025: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथियों का बहुत महत्व है. वैशाख माह में आने वाली अमावस्या का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व है और इसे दर्श अमावस्या भी कहा जाता है. अमावस्या पितरों के लिए समर्पित तिथि होती है और इस दिन पिंडदान करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन पितरों का विधिपूर्वक पिंडदान करने से उनका परिवार पर आशीर्वाद बना रहता है. वैशाख या दर्श अमावस्या को दान (Vaishakh Amavasya Ko Kya Dann Karna Chahiye) का भी बहुत महत्व माना गया है. इस दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद दान अवश्य करना चाहिए. इस दिन राशि के अनुसार कुछ खास चीजें दान करने से किस्मत जाग जाती है. आइए जानते हैं कब है वैशाख अमावस्या (Kab Hai Vaishakh Amavasya-2025) और किस राशि वाले को क्या चीज करनी चाहिए दान (Kis Rashi Wale Ko Kya Dann Karna Chahiye).

पीडियाट्रिशियन ने बताया गर्मियों में बच्चों को जरूर खिलानी चाहिए ये 5 चीजें, लू से बचे रहेंगे आपके नन्हे-मुन्ने

वैशाख अमावस्या 2025 की तिथि (Date of Vaishakh Amavasya 2025)

वर्ष 2025 में वैशाख अमावस्या की तिथि आत 27 अप्रैल रविवार को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगी और 27 अप्रैल रविवार को देर रात 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगी. 27 अप्रैल रविवार को वैशाख अमावस्या मनाई जाएगी. इस दिन सुबह 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 52 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा और 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 1 बजकर 2 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. दान दोनों मुहूर्तों में स्नान और दान अत्यंत फलदाई और शुभ होंगे.

किस राशि वाले को किस चीज का करना चाहिए दान (Donation according to zodiac on Vaishakh Amavasya )

मेष राशि- वैशाख अमावस्या के दिन लोगों शरबत बांटने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

वृषभ राशि- वैशाख अमावस्या के दिन गरीबों के चावल और आटा का दान करना सबसे शुभ होगा.

मिथुन राशि- वैशाख अमावस्या के दिन राहगीरों को गन्ने के रस बांटना भाग्य जगाने में मदद करेगा.

कर्क राशि-वैशाख अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को चूड़ा और दही का दान करें, भाग्य का साथ मिलने में मदद मिलेगी.

सिंह राशि-वैशाख अमावस्या के दिन गेहूं, गुड़, मूंगफली और शहद का दान करें.

कन्या राशि- शाख अमावस्या के दिन पूजा के बाद जरूरतमंदों को खिचड़ी खिलाएं, इससे पुण्य की प्राप्ति होगी.

तुला राशि-वैशाख अमावस्या के दिन ब्राह्मणों एवं जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र दान में दें.

वृश्चिक राशि-वैशाख अमावस्या के दिन जरूरतमंदों को लाल रंग का वस्त्र दान में दें.

धनु राशि-वैशाख अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को पीले रंग के वस्त्र दान स्वरूप दें.

मकर राशि-वैशाख अमावस्या के दिन काले तिल और उड़द की दाल का दान करना सबसे शुभ फल प्रदान करेगा.

कुंभ राशि-वैशाख अमावस्या के दिन छाता और चमड़े के जूते-चप्पल का दान करना सफलता प्रदान करेगा.

मीन राशि-वैशाख अमावस्या के दिन पूजा के बाद राहगीरों को शरबत पिलाएं.

वैशाख अमावस्या का महत्व (Significance of Vaishakh Amavasya)

वैशाख या दर्श अमावस्या पर पितरों के लिए पिंडदान करने का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इससे पितरों की आत्मा को शांति और मुक्ति मिलती है. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और आरोग्य, सुख-समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देते हैं. पिंडदान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में आने वाली समस्याएं दूर होती हैं.

वैशाख अमावस्या पूजा मंत्र (Vaishakh Amavasya Puja Mantra)

ॐ पितृ देवतायै नम:।।

ॐ पितृगणाय विद्महे धारिणी धीमहि तन्नो पितृ प्रचोदयात्।।

ॐ देवताभ्य: पितृभ्यश्च एव च। नम: स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव नमो नम:।।

ॐ आद्य-भूताय विद्महे सर्व-सेव्याय धीमहि। शिव-शक्ति-स्वरूपेण पितृ-देव प्रचोदयात्।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: