विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

दुनिया में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है यह शिवालय, 11 मई को खुलेंगे इस मंदिर के कपाट

दुनिया में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है यह शिवालय, 11 मई को खुलेंगे इस मंदिर के कपाट
तुंगनाथ धाम: सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर
दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर 'तुंगनाथ धाम' के कपाट इस साल 11 मई को खोले जाएंगे। आज बैसाखी पर्व के अवसर पर पारंपरिक विधि-विधान से मुहूर्त निकालकर इसकी घोषणा की गई।

प्रसिद्ध पंच केदार तीर्थों में एक और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ धाम के कपाट प्राकृतिक प्रतिकूलताओं के कारण शीत ऋतु में बंद कर दिए जाते हैं। यह तीर्थस्थान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालय की एक चोटी पर स्थापित है।

तुंग का अर्थ है भगवान शिव
तुंग का अर्थ होता है: पर्वत, पर्वत शिखर, ऊंचाई आदि। इसका एक मतलब शिव भी है। इस प्रकार तुंगनाथ के रूप में भगवान शिव हिमालय शिखर के देवता हैं।

समुद्र तल से लगभग 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ शिव मंदिर पास की चन्द्रशील चोटी से बस थोड़ी कम ही ऊंची है। मान्यता है कि यह शिव मंदिर 1000 साल से भी अधिक प्राचीन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवालय, मंदिर, तुंगनाथ मंदिर, पंच केदार, Shivalay, Mandir, Temple, Tungnath Temple, Panch Kedar