विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

नव वर्ष पर तिरुपति पहुंचे 80,000 श्रद्धालुओं ने किया तीन करोड़ रूपये का दान

नव वर्ष पर तिरुपति पहुंचे 80,000 श्रद्धालुओं ने किया तीन करोड़ रूपये का दान
प्रतीकात्मक चित्र
तिरूपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में नये साल के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये 80,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने करीब तीन करोड़ रपये का दान किया। इस अवसर पर भगवान की मूर्ति हीरे के आभूषण से सजी हुई थी।

मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की सहायक पीआरओ पी नीलिमा ने बताया, "नर्व वर्ष के दिन श्रद्धालुओं ने सोने और अन्य प्रकार के चढ़ावे के अलावा करीब तीन करोड़ रपये का दान किया।"

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : तिरुपति मंदिर के पास करीब 5,500 टन सोना, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में संशोधन चाहती है टीटीडी
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

गौरतलब है कि बालाजी वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर देश का सबसे धनी मंदिर माना जाता है। मंदिर को हर साल देश-विदेश से करोड़ों रुपये का सोना और हुण्डियां प्राप्त होती हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तिरूपति, भगवान वेंकटेश्वर, मंदिर, भारत का सबसे धनी मंदिर, Tirupati Temple, Lord Venkateswara, Temple, Mandir, Richest Temple Of India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com