बिहार के समस्तीपुर जिले में अज्ञात चोरों ने एक मंदिर से पांच बेशकीमती मूर्तियां चुरा ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
रोसड़ा के थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने कहा कि झाखर धर्मपुर गांव में एक प्राचीन मठ (मंदिर) में चोरों ने रात धावा बोलकर वहां स्थापित पांच छोटी-बड़ी मूर्तियां चुरा ली.
मठ के पुजारी सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर से सभी पांच मूर्तियां गायब थीं.
Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर
उन्होंने कहा कि दो मूर्तियों का वजन 500 किलोग्राम बताया जा रहा है जबकि तीन मूर्तियां 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन की थी.
ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की गई मूर्तियां प्राचीन और बेशकीमती थी.
Lohri 2019: 13 जनवरी को लोहड़ी होगी और भी खास, Guru Gobind Singh Jayanti भी मनेगी साथ
हरिनारायण सिंह ने कहा कि पुजारी अमित झा के बयान पर रोसड़ा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है व पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
VIDEO: मंदिर के खजाने पर किसका हक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं