नए साल पर कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे महाकाल के दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश रहेगा बंद

नए साल पर कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे महाकाल के दर्शन, गर्भगृह में प्रवेश रहेगा बंद

उज्‍जैन:

नए साल पर मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में स्‍थित महाकाल मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक भक्‍तों के दर्शन के लिए अलग व्‍यवस्‍था करेगी. इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था और दर्शन की व्‍यवस्‍था सिंहस्‍थ कुंभ के जैसी होगी.

मंदिर प्रबंधन ने बैठक में 151 की रसीद से और भस्मारती में प्रवेश में अनियमितता को रोकने के लिए बारकोड के साथ गेट पास जारी करने का निर्णय लिया है. कलेक्टर संकेत भोंडवे ने मंदिर प्रशासन से कहा कि नववर्ष के दौरान सिंहस्थ की तर्ज पर ही गर्भगृह में प्रवेश बंद रखें. सभी लोग बाहर से व्यवस्था अनुसार निर्धारित जगह से दर्शन करें.

मंदिर प्रशासन के अनुसार इस दौरान आम दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा. वीआईपी और 1500 रुपए की विशेष रसीद से गर्भगृह में प्रवेश भीड़ की स्थिति को देखते हुए दिया जाएगा. 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तड़के होने वाली भस्मारती में भी प्रवेश और निर्गम की विशेष व्यवस्था रहेगी. दोनों दिन की ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. शेष स्थान के लिए मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन अनुमति मिलेगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com